Plastic Vs Iron Cooler: आज मई के महीने की 22 तारीख हो गई है और चारों तरफ गर्मी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सूरज की तपन से धरती धधक रही है। मंप्रं की बात करे तो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है।
ऐसे में शहर और गावों के लोगों को पंखे के नीचे रहना बहुत मुश्किल हो रहा है। राज्य और देश की एक बड़ी आबादी AC (Air Conditioners) नहीं खरीद सकते हैं और न उसका लाइट का खर्चा उठा सकते हैं।
Plastic Vs Iron Cooler: गर्मियों में सबसे बड़ा सवाल कौन सा कूलर करेगा कमाल, लोहा या प्लास्टिक!, जानें यहां#Cooler #PlasticCooler #summer
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/Nn1MRqxM9U pic.twitter.com/suTKk8Dp2D
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 22, 2024
वो सिर्फ और सिर्फ कूलर पर ही निर्भर रहते हैं और कूलर के सहारे ही अपनी गर्मियों निकालते हैं। गर्मी में अधिकतर हर सामान्य परिवार के सामने यह सवाल जरुर खड़ा होता है कि वे प्लास्टिक का कूलर खरीदें या लोहे का। कौन सा कूलर हवा अच्छी देगा और उनका बिजली का खर्चा कम कराएगा।
इस समस्या का हल आप हम आपको देने वाले हैं बस आप इतना याद रखिए कूलर खरीदने से पहले अपने घर की बनावट और जहां कूलर रखा जाना है उस जगह को ध्यान से देख ले वहां कितना स्पेश है और बाकी सभी जरुरी बातों पर ध्यान दे उसके बाद ही कूलर खरीदें।
बाहर रखने के लिए ले लोहे का कूलर
अगर आपके घर या कमरा वैंटिलेटेड है यानी उसमें पर्याप्त खिड़की है और कमरे से बाहर कूलर फिट करने की जगह है तो आपको हर हाल में मेटल कूलर लेना चाहिए, क्योंकि विंडो पर प्लास्टिक कूलर को फिट करने में दिक्कत आती है और वह सही से फिट नहीं हो पाता है।
तेज चिलचिलती धूप और बहार के मौसम से प्लास्टिक के कूलर का जल्दी खराब होने का डर लगा रहता है। कमरे से बाहर कूलर फिट कराने से एक तो अंदर में स्पेश की बचत होती है और दूसरा बाहर से फ्रेश एयर कमरे में आती है।
कमरे के अंदर कूलर रखने से कमरे मे उुमस (Suffocation) होने लगती है जिससे कमरे में ज्यादा गर्मी लगती है और इससे कमरे के भीतर कूलर की आवाज भी कम सुनाई देती है।
लोहे का कूलर क्यों है बेस्ट
कमरे से बाहर फिट होने के साथ-साथ मेटल कूलर बड़ी जगह को ठंडी करने के लिए सबसे बढ़िया है।
इसमें मोटे और बड़े कूलिंग पैड होते हैं। जो कि पानी को अपने अंदर जमा कर बाहर अच्छ ठंडी हवा देते हैं।
मेटल कूलर की मजबूती ज्यादा होती है ऐसे में उसमें आसानी से ज्यादा पावर के फैन फिट हो सकता है। इन्ही सभी कारणों से मेटल या लोहे का कूलर अच्छा होता है।
प्लास्टिक कूलर दिखने Attractive
आज के मार्केट में प्लास्टिक बॉडी वाले कूलर के तरह-तरह के डिजाइन और कलर में आते हैं।
ये देखने में खूबसूरत होते हैं जिससे यह लोगों को Attractive लगता है और लोग इसे खरीद लेते हैं।
आज के समय में लोगों को डिजाइन जरुरी हो गया है, लेकिन बाजार में मेटल के भी खूबसूरत कूलर आ गए हैं।
प्लास्टिक कूलर किन लोगो के लिए है सही
अगर आप कूलर को खिड़की के बाहर नहीं इंस्टॉल करवा सकते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको प्लास्टिक बॉडी कूलर लेना चाहिए।
इसे आप रूम के अंदर रख सकते हैं रूम में इसे मूव करना भी आसान होता है। जिससे इसे आप जगह के अनुसार सेट कर सकते हैं।
इसमें आवाज भी कम आती है जिससे आप आवाज से परेशान नहीं होंगे। रूम के अंदर फ्रेश एयर नहीं होता है इसीलिए यह कूलर ज्यादा प्रभावी नहीं हो पाते हैं।