/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Motorola.webp)
Motorola: Motorola Edge 50 fusion आज 16 मई को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी का ये फोन आज दोपहर 12 बजे मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
फोन का फस्ट लुक और टीज़र फ्लिपकार्ट पर पहले ही आ चुका है जिससे यह बात सामने आई है कि यह फोन सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
लॉन्चिंग से पहले फोन के कई फीचर्स का हिंट मिल चुका है। साथ ही फोन का डिजाइन भी सामने आ चुका है। मोबाइल यूजर इस फोन के लॉन्च का इंतजार कर रहें हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/lm-img/img/2024/05/08/600x338/fusion_1715159817246_1715159834783.png)
Motorola Edge 50 Fusion Specification
Dispaly: इसमें 6.7-इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है, जिसे 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है।
इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1791016968717291597
Camera: इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP Sony LYTIA 700C प्राइमरी रियर सेंसर और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड मैक्रो शूटर होगा।
इसके अलावा फोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिखाया गया है।
Battery: पावर के लिए Motorola Edge 50 Fusion में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, और ये 68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/moto-edge-50-fusion-india-launch-details.jpg)
Operating System: ये फोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और कंपनी का दावा है कि फोन को तीन साल के लिए OS अपग्रेड और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
फोन में मोटो कनेक्ट जैसा पावरफुल सॉफ्टवेयर दिया जाएगा, जिससे कि फोन को स्मार्ट टीवी पर कास्ट किया जा सकेगा।
Chipset: Motorola Edge 50 Fusion में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC प्रोसेसर है।
Ram/Storage: जिसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है।
Motorola Edge 50 Fusion की क्या होगी कीमत
Motorola Edge 50 Fusion देश में Flipkart, Motorola.in और प्रमुख रिटेल स्टोर्स के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
यूरोप में Motorola Edge 50 Fusion की कीमत Є399 (लगभग 35,500 रुपये) से शुरू हुई।
वहीं टिपस्टर के मुताबिक Edge 50 Fusion की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है।
मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न को फॉरेस्ट ब्लू (प्लास्टिक), मार्शमैलो ब्लू (वेगन लेदर) और हॉट पिंक (वेगन लेदर साबर) रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
https://bansalnews.com/google-pixel-8a-price-leak-specifications-camera-and-more-in-hindi-mnj/
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें