Moto G85 5G: जून की तरह ही जुलाई का महीना भी स्मार्टफोन मार्केट के लिए अच्छा रहने वाला है। इस पूरे महीने एक से बढ़कर एक शानदार लॉन्च होने वाले हैं।
स्मार्टफोन मेकर कंपनी Motorola के यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। Motorola अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन 10 जुलाई को लाने के लिए तैयार है।
Motorola 10 जुलाई को करेगा शानदार फोन लॉन्च: 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी, जानें कीमत#Motorola #MotoG85 #Smartphone
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/C1pD4vWmP7 pic.twitter.com/vbKGEsz92b
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 4, 2024
दिग्गज कंपनी जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। Motorola के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम Moto G85 5G होगा।
मोटोरोला इस स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में पेश कर सकती है। हम बताएंगे कि इस फोन में आपको क्या–क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।
Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Display: Moto G85 5G में 6.67-इंच की pOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,600 निट्स है।
डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज मिलने का दावा किया गया है।
Camera: फोटो और वीडियो के लिए मोटो G85 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर होगा। फ्रंट में, इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
Battery: Moto G85 5G में 5,000mAh की बैटरी होने का दावा किया गया है जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 90 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक, 38 घंटे का टॉकटाइम और 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देती है।
Ram & Storage: स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट होगा, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा, यह 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा। हैंडसेट में रैम बूस्ट फीचर को सपोर्ट करने और Android 14 पर चलने का दावा किया गया है।
जिसमें दो साल का सुनिश्चित OS अपग्रेड और तीन साल का सुरक्षा अपडेट शामिल है।
Get ready to elevate your style and give off main character energy vibes with the #MotoG85 5G.
Launching on 10th July @Flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo and all leading retail stores.#AllEyesOnYou pic.twitter.com/nr2YhCEcS3— Motorola India (@motorolaindia) July 3, 2024
10 जुलाई को होगा लॉन्च
Moto G85 5G को भारत में 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की मानें, तो इस फोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं साथ ही इसे मोटोरोला इंडिया के ऑफिशियल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
इससे पहले फोन को यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है। फोन को ऑलिव ग्रीन, कोबॉल्ट ब्लू और अर्बन ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
क्या है नए स्मार्टफोन की प्राइज
Moto G85 5G फोन के 8GB+128GB वेरिएंट में की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है। लॉन्च के बाद इस फोन की सही कीमत सामने आ जाएगी।
कंपनी का कहना है कि ये फोन एक मिड रेंज फोन होगा।
यह भी पढ़ें- Meta AI: Whatsapp, Instagram और Facebook पर दिखाई देने वाला नीला घेरा क्या है, कैसे करें यूज, काम होगा आसान