Advertisment

tech gadgets news: आज से कुड़ा हो जाएगा इन यूजर्स का स्मार्टफोन्स!, देखें कहीं आपका फोन भी तो नहीं है इसमें शामिल

tech gadgets news: आज से कबाड़ हो जाएंगे इन यूजर्स के स्मार्टफोन्स, Google-Gmail-YouTube​ नहीं चलेगा कुछ भी tech gadgets news: google will shut gmail youtube and google service in android 2 3 version smartphones today know what users have to do now

author-image
Bansal News
tech gadgets news: आज से कुड़ा हो जाएगा इन यूजर्स का स्मार्टफोन्स!, देखें कहीं आपका फोन भी तो नहीं है इसमें शामिल

नई दिल्ली। मोबालइल के बाजार इन दिनों सभी देशों में गुलजार हैं। स्मार्टफोन्स अब दिन पर दिन बेहतर फीचर्स के साथ मार्केट में आ रहे हैं। अब एंड्रॉयड के कई अपडेटेड वर्जन में भी स्मार्टफोन्स आने लगे हैं। अब इसी को देखते हुए एंड्रॉयड के एक वर्जन की सेवाएं बंद की जा रही हैं। अब इस वर्जन वाले एंड्रॉयड फोन में गूगल, यूट्यूब और जीमेल सुविधाएं नहीं चल सकेंगी। इसके साथ ही इस फोन पर गूगल कलेंडर का भी इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। कंपनी ने इस सर्विस को बंद करने की के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। दरअसल गूगल कंपनी का कहना है कि एंड्रॉइड 2.3 वर्जन अब काफी पुराना हो गया है।

Advertisment

वर्तमान में बाजार में एंड्रॉयड 12 उतारा जा रहा है। इस दौर में यह एंड्रॉयड काफी पुराना हो गया है। कंपनी ने कहा कि अगर 2.3 वर्जन वाले ग्राहक अभी एंड्रॉयड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एंड्रॉयड 3 में अपडेट कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि सुरक्षा कारणों को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है। वहीं अगर ग्राहक इस एंड्रॉयड वर्जन को अपडेट नहीं करता है तो अब वह गूगल, यूट्यूब और जीमेल के साथ गूगल कलेंडर का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

पहले भी गूगल बंद कर चुका है
बता दें कि इससे पहले भी गूगल सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अपने कई विंडोज बंद कर चुका है। हालांकि कंपनी ने कहा कि अगर यूजर्स अपने फोन को अपडेट करते हैं तो उन्हें नई टेक्नोलॉजी का अनुभव मिलेगा। बता दें कि बाजार में अब जल्द ही एंड्रॉयड 12 लॉन्च किया जाना है। यह एंड्रॉयड का 19वां अपडेट होगा। इसे भी गूगल ने ही डिजाइन किया है। इस एंड्रॉयड को जल्द ही मार्केट में उतारा जाएगा।

MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Google news Google Feature closed in Android Google Youtube Smartphone Android old Version
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें