Advertisment

Hari Hara Veera Mallu Teaser: हरि हर वीरा मल्‍लू के पार्ट-1 के टीजर में दिखी बॉबी देओल की खास झलक, उड़ाए फैंस के होश

Hari Hara Veera Mallu Teaser: साउथ के सुपरस्‍टार और राजनेता पवन कल्‍याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्‍लू पार्ट-1' का टीजर रिलीज हो गया है।

author-image
Bansal news
Hari Hara Veera Mallu Teaser: हरि हर वीरा मल्‍लू के पार्ट-1 के टीजर में दिखी बॉबी देओल की खास झलक, उड़ाए फैंस के होश

हाइलाइट्स

  • हरि हर वीरा मल्‍लू का टीजर रिलीज
  • औरंगजेब के रोल में नजर आएंगे बॉबी देओल 
  • 2024 के अंत तक रिलीज होगी फिल्म
Advertisment

Hari Hara Veera Mallu Teaser: साउथ के सुपरस्‍टार और राजनेता पवन कल्‍याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्‍लू पार्ट-1' का टीजर (Hari Hara Veera Mallu Teaser) रिलीज हो गया है। इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार बॉबी देओल विलन के तौर पर नजर आएंगे।

बता दें कि फिल्म 'हरि हर वीरा मल्‍लू' के पहले पार्ट का नाम ‘स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट’ रखा गया है।

पवन कल्‍याण का क्या है किरदार?

एक्टर पवन कल्‍याण इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले हैं। इसमें ये न्याय करते हुए मुगलों से लड़ते दिखाई देने वाले हैं। साथ ही वे फिल्म में मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने की कोशिश करते भी नजर आएंगे।

Advertisment

इस किरदार में नजर आएंगे बॉबी देओल

हरि हर वीरा मल्‍लू (Hari Hara Veera Mallu Teaser) के पहले पार्ट का टीजर 1 मिनट 37 सेकेंड का है। इसमें सबसे खास झलक एक्टर बॉबी देओल की रही है। एक्टर बॉबी देओल 'हरि हर वीरा मल्‍लू पार्ट-1' (Hari Hara Veera Mallu Teaser) में क्रूर मुगल शासक औरंगजेब के रोल में नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म?

पवन कल्‍याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्‍लू (Hari Hara Veera Mallu Teaser) इसी साल के अंत तक यानी कि दिसंबर के महीने तक रिलीज हो सकती है।

ये करीब 200 करोड़ के बजट में बनी है। बता दें कि फिल्म में पवन और बॉबी के अलावा निधि अग्रवाल, नोरा फतेही, विक्रमजीत विर्क और नरगिस फाखरी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

Advertisment

बता दें कि साउथ के सुपरस्‍टार पवन कल्‍याण अभिनेता से नेता बन चुके हैं। इनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

'हरि हर वीरा मल्‍लू' के पार्ट-1 के टीजर में ये तो साफ नजर आ रहा है कि इस फिल्म की कहानी 17वीं शताब्दी पर है। टीजर में पवन कल्‍याण ने अपनी ही एक फिल्‍म 'सरदार गब्बर सिंह' की तरह गले में लाल रंग लपेट रखा है।

इसमें दिखाया गया है कि एक गांव को लूटा जा रहा है और वहां को लोगों का राजा प्रताड़ित कर रहा है। इसमें एक डायलॉग भी है-'जब राजा हमें लूटता है, तो गोलकुंडा नवाब राजा को लूटता है। इसके बाद, मुगल सम्राट द्वारा नवाब को लूटा जाता है।'

Advertisment

ये भी पढ़ें: Panchayat Season 3: पंचायत 3 की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कब और कहां देख सकेंगे ये वेब सीरीज

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें