Advertisment

Mirzapur The Film का टीजर रिलीज, अब थिएटर्स में दिखेंगे कालीन, गुड्डू और मुन्ना भैया

author-image
Bansal news

Mirzapur The Film का टीजर रिलीज, अब थिएटर्स में दिखेंगे कालीन, गुड्डू और मुन्ना भैया

Advertisment

मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर अब सिनेमाघरों में भौकाल काटने जा रही है...OTT पर गदर मचाने के बाद अब इस सीरीज पर फिल्म बनने जा रही है....इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है...पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा स्टारर इस फिल्म का नाम‘मिर्जापुर द फिल्म’ रखा गया है...टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया के डायलॉग से होती है...वे कहते नजर आ रहे हैं- गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं...आपने भी मिर्जापुर अपनी अपनी गद्दी पर बैठकर देखी ही होगी, पर इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है...इसके बाद टीजर में गुड्डू पंडित यानी अली फजल दिखाई देते हैं जो कहते हैं सही बोले कालीन भैय्या, रिस्क लेना हमारी यूएसपी है...इस टीजर में मुन्ना भैय्या की भी एंट्री होती है...इसमें वे कहते हैं- वे हिंदी फिल्म के हीरो है और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है ना, बोले थे ना हम अमर हैं...इस टीजर के अंत में पंकज त्रिपाठी कहते हैं- अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी...बता दें कि ‘मिर्जापुर द फिल्म’ सिनेमाघरों में साल 2026 में रिलीज होगी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें