Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ रायपुर में लाखों किताबों के कबाड़ में पड़े मिलने के के बाद हड़कंप मच गया है। सबसे बड़ी बात जो सामने आई है वह यह है कि ये किताबें इसी साल के पाठ्यक्रम की है। ये किताबें रायपुर के सिलयारी, रियल बोर्ड पेपर मिल में कबाड़ में मिली है। इसके बाद से बवाल मच गया है।
इस मामले के उजागर होने के बाद कांग्रेस सरकार (Chhattisgarh News) पर हमलावर हो गई है। किताब वाले मामले में भ्रष्टाचार की आशंका के साथ ही कांग्रेस ने कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले की जांच करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा पांच सदस्यीय जांच समिति का भी गठन कर दिया है। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया है।
जांच कमेटी में सीनियर अफसरों को किया शामिल
कबाड़ में मिली किताबों के मामले की जांच के लिए स्कूल शिक्षा विभाग (Chhattisgarh News) ने जांच कमेटी बनाई है। इसमें सीनियर अधिकारियों की पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है।
इसमें एक आईएएस अधिकारी, समेत छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम प्रबंध संचालक राजेन्द्र कटारा, अतिरिक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे, सयुंक्त संचालक राकेश पांडेय, महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा, रायपुर कलेक्टर को शामिल किया है। ये कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी।
देर रात तक धरने पर बैठे रहे विधायक
पेपर मिल की गोदाम में कबाड़ (Chhattisgarh News) में पड़ी किताबों के मामले के उजागर होने के बाद पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और उनके समर्थकों ने गोदाम के बाहर धरना दे दिया था।
वे देर रात तक धरने पर डटे रहे। वहीं पूर्व विधायक ने आशंका जताई थी कि धरना से उठते ही पेपर मिल संचालक इन्हें ठिकाने लगाने में जुट सकता है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि साक्ष्य छिपाने के लिए लीपापोती की जा सकती है। इसके बाद देर रात तहसीलदार अमले के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पेपर मिल और गोदाम को सील कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: CG Conversion Case: जशपुर में धर्मांतरण का हैरान करने वाला मामला, मरने के बाद हुई हिंदू धर्म में घर वापसी, जानें कैसे
रद्दी में बेची गई किताबें
बताया जा रहा है कि पेपर मिल (Chhattisgarh News) की रद्दी में मिली कई किताबें सरगुजा क्षेत्र से यहां बेची। इतना ही नहीं सूरजपुर क्षेत्र से किताबें आने और बिल में भी इसका जिक्र होने की वहां के कर्मचारी के द्वारा बताया गया है। हालांकि इसकी अधिकृत कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस मामले की जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें: BSNL Sarvatra Tech: मार्केट और ऑफिस में होते हुए भी यूज कर पाएंगे घर का WiFi, BSNL का ऐसा प्लान; Jio-Airtel हुए हैरान