Badwani News: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पानसेमल वन क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव में एक तेंदुए के झाड़ में बैठे होने की सूचना मिली। हालांकि, वन विभाग की टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर तेंदुए का रेस्क्यू किया। बता दें कि बड़वानी के पानसेमल वन परिक्षेत्र के जलगोन गांव की ये घटना है।
यह भी पढ़ें… Chhattisgarh: ‘तो कलेक्टर भी मार खाएगा’, अधिकारियों पर भड़के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले पानसेमल वन क्षेत्र के तहत आने वाले गांव जलगोन में तेंदुआ झाड़ियों में बैठा हुआ था। जैसे ही रेस्क्यू टीम वहां पहुंची तो तेंदुआ झाड़ से नीचे उतर गया, लोगों की भीड़ देखकर वह भाग नहीं पाया। भीड़ के बीच तेंदुए को पकड़ना और उसे बचाना मुश्किल था।
लिहाजा वन विभाग की टीम ने लकड़ी और जाल की व्यवस्था की। झाड़ियों में बैठे तेंदुए को लकड़ी से दबाकर जाली बांधा गया जिसके बाद उसे सुरक्षित पकड़कर पिंजरे में बंद किया गया। इस दौरान छोटी सी गलती भी वहां मौजूद लोगों और वन विभाग के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता था। हालांकि, वन कर्मियों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल की।
वन विभाग के मुताबिक, तेंदुए की उम्र 12 से 15 माह के बीच है। वहीं, जिस तरह से वन विभाग ने तेंदुए का रेस्क्यू किया उसके लिए वन विभाग की टीम की खूब तारीफ हो रही है।
ये भी पढ़ें…
Hardwar Dubey passed away: नहीं रहे भाजपा के राज्यसभा के सदस्य, पीएम मोदी ने जताया दु:ख
CG School Praveshotsav: स्कूल में तिलक और माला से बच्चों का स्वागत, कोरबा में नदारद रहे एचएम