IND vs NZ 3rd Test: भारत- न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला जा रहा सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट रोमांचक स्थित में पहुंच रहा है। मैच का परिणाम निकलना लगभग तय है। मुकाबला कौन जीतेगा? इसके फैसले के लिए तीसरे दिन के खेल का इंतजार करना होगा। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की। हालांकि, न्यूजीलैंड ने मैच के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाकर 171 रन बना लिए हैं। कीवी टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे। दूसरे दिन मेहमान टीम ने अब तक 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन का खेल एक तरह से भारत के पक्ष में रहा। मुकाबले के लिए मैच का तीसरा दिन (रविवार) बेहद रोमांचक होने की संभावना (IND-NZ 3rd Test) है।
न्यूजीलैंड को 143 रन की बढ़त
दूसरे दिन भारत के लिए रिऋभ पंत (60) और वाशिंगटन सुंदर (38) ने अच्छे रन बनाए। इससे पहले शुभमन गिल ने 90 रन की पारी खेली थी। कीवी टीम की ओर से एजाज पटेल ने पांच विकेट झटके। कीवी टीम के लिए पहली पारी में फिफ्टी बनाने वाले विल यंग (51) ने दूसरी पारी में भी फिफ्टी जमाई। दूसरे दिन के खेल समाप्ति के समय मैट हेनरी (10) और एजाज पटेल (7) क्रीज पर हैं। कीवी के ये दोनों बल्लेबाजी मूल रूप से बॉलर हैं। ज्यादा रनों की उम्मीद कम ही है। भारत की ओर से दूसरे दिन गेंदबाजों ने शानदा प्रदर्शन किया। आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके, जबकि आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली (IND-NZ 3rd Test) है।
जडेजा ने 4 और अश्विन ने 3 विकेट झटके, यंग की फिफ्टी
न्यूजीलैंड को लिए दूसरी पारी में विल यंग ने फिफ्टी जमाई है। उन्होंने 100 गेंदों में 51 रन बनाए। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स 26, डवेन कॉन्वे 22, डेरिल मिचेल 21 और मैट हेनरी ने 10 रन बनाए। बाकी 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
भारत की ओर से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जडेजा ने इस मैच अब तक 9 विकेट ले लिए हैं, पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके। आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट (IND-NZ 3rd Test) मिला।
स्पिनर्स की चांदी, पेसर विकेट को तरसे
वानखेड़े स्टेडियम में विकेट ने स्पिनर्स को भरपूर मदद की, वहीं पेसर विकेट के लिए तरसते रहे। दो दिन के खेल में यहां 29 विकेट गिरे। जिनमें से सिर्फ तेज गेंदबाज आकाश दीप को अब तक दो विकेट और एक विकेट कीवी पेसर मैट हेनरी के खाते में गया है। इसके अलावा 24 विकेट स्पिनर्स ने झटके हैं। विराट कोहली और आकाशदीप रन आउट हुए हैं। मैच में अब तक सबसे ज्यादा विकेट जडेजा ने 9, वॉशिंगटन सुंदर ने 5, अश्विन ने 3, एजाज पटेल (न्यूजीलैंड) ने 5, ग्लेन फिलिप्स और इश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिए (IND-NZ 3rd Test) हैं।
दो दिन में 29 में से 24 विकेट स्पिनर्स को मिले
दो दिन के खेल समाप्ति के बाद तीसरे दिन के खेल को लेकर यही माना जा रहा है कि विकेट स्पिनर्स के लिए काफी मददगार होने वाला है। बल्लेबाजों की चिंताएं बढ़ा रहा है। जानकारों का मानना है कि यदि बल्लेबाज विकेट पर जमा रहता है तो विशेष तौर से मेजबान भारत के लिए मैच जीतने की संभावनाएं बनी हुई हैं। हालांकि, अभी न्यूजीलैंड ने 171/9 बना लिए हैं। एक विकेट बचा है यानी औपचारिकताएं शेष हैं। संभावना है भारत को 150 रन के लगभग टारगेट मिलेगा और उसके पास पूरे तीन दिन का खेल बाकी है। अब रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर, इसे कैसे मैनेज करते हैं… मैच का रिजल्ट इसी पर निर्भर (IND-NZ 3rd Test) करेगा।
डेढ़ सौ रन भी चुनौतीपूर्ण
अनुमान लगाया जा रहा है कीवी टीम से भारत को डेढ़ सौ (150 रन) का टारगेट मिलेगा। इसे लेकर जानकारों का मानना है कि वानखेड़े का विकेट यदि ज्यादा खराब नहीं हुआ तो पूरे एक दिन खेलकर बल्लेबाज टारगेट अचीव कर सकते हैं। भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि बेंगलुरु में कीवी ने हमें 46 रन पर ढेर कर दिया था। इसके अलावा सीरीज में शुरुआती दो टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड अजेय बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में रविवार का वानखेड़े में कुछ भी संभव है। कीवी ने स्पिनर एजाज पटेल पहली पारी में 5 विकेट ले चुके हैं, ग्लेन फिलिप्स और इश सोढ़ी को 1-1 विकेट विकेट मिला है। आलराउंडर रचिन रवींद्र को सफलता नहीं मिली। इस सब के बावजूद कीवी स्पिनर्स रविवार को कोई बड़ा खेला कर सकते (IND-NZ 3rd Test) हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
ये भी पढ़ें: कूच बिहार ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ टीम घोषित: कप्तान सहित बिलासपुर के 6 खिलाड़ी टीम में, पहला मुकाबला हरियाणा से
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डवेन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क।
ये भी पढ़ें: आईपीएल खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी: जानिए धोनी, रोहित, राहुल और ऋषभ पंत का क्या हुआ