Advertisment

IND vs SL Final T20: सूर्या की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया की बड़ी जीत, 2-1 से सीरीज पर कब्जा

IND vs SL Final T20: सूर्या की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया की बड़ी जीत, 2-1 से सीरीज पर कब्जा IND vs SL Final T20: Team India's big win thanks to Surya's century, 2-1 series capture

author-image
Bansal News
IND vs SL Final T20: सूर्या की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया की बड़ी जीत, 2-1 से सीरीज पर कब्जा

IND vs SL Final T20: भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच खेले जा रहे तीसरे आर फाइनल टी-20 में सूर्या की शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 91 रन की बड़ी जीत हासिल की है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया गिल के 46 और फिर सूर्या के धमाकेदार 112 रन की बदौलत 228 रन बोर्ड पर टांग दिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम विकेट खोकर महज 137  रन ही बना सकी। इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

Advertisment

सूर्यकुमार का तीसरा टी20 शतक

सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर का तीसरा टी20 शतक जमाया। उन्होंने 45 गेंदों पर अपने 100 रन पूरे किए. यह भारत के लिए गेंदों के लिहाज से दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है। रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के ही खिलाफ 35 गेंदों पर शतक पूरा किया था।

publive-image

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम इंडिया के लिए सही साबित हुआ। हालांकि भारतीय टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। पहले ही ओवर में ओपनर ईशान किशन महज 3 रन पर पवेलियन लौट गए। लेकिन फिर गिल और राहुल त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर 49 रन की साझेदारी की। इसी बीच राहुल त्रिपाठी 35 रन पर करुणारत्ने का शिकार बन गए। त्रिपाठी के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंकाई गेंदबाजों का धागा ही खोल दिया। सूर्या ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करके हुए महज 52 गेंदों में 112 रन ठोक डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले। गिल ने 46 रन की पारी खेली। सूर्या और गिल की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 229 रनों का लक्ष्य रखा।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर महज 137 रन बना सकी। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा शनाका और मेंडिस ने 23 रन बनाए। इसी जीत के साथ ही टी-20 सीरीज पर भारतीय टीम का कब्जा हो चुका है और अब बारी है वनडे सीरीज की।

Advertisment

बता दें कि श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज की बारी है। जिसकी शुरूआत 10 जनवरी से होगी। वनडे सीरीज में रोहित, विराट समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी। ये रहा शेड्यूल...

publive-image

hindi news India vs Sri Lanka Live Cricket Score live updates ind vs sl IND Vs SL schedule india vs sri lanka live score Live Cricket latest cricket updates Rajkot ind vs sl news india vs sri lanka live streaming 3rd T20 ind vs sl 3rd t20 live ind vs srilanka t20 ticket India vs Sri Lanka live India vs Sri Lanka live updates india vs sri lanka t20 india vs sri lanka t20 live india vs srilanka live telecast india vs srilanka rajkot tickets india vs srilanka tickets live t20 score srilanka vs india squad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें