IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर बाजी मार ली है। इंदौर वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज 3-0 से सीरीज जीत ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गई है। इससे पहले किवी टीम नंबर-1 के स्थान पर काबिज थी।
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का शानदार शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बहुत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुरूआत से ही किवी गेंदबाजों के ऊपर दबदबा बनाए रखा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी कर डाली। जिसमें रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में 9 चौंको और 6 छक्कों की बदौलत 102 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा का काफी समय बाद यह शतक आया है।
वहीं दूसरी छोर पर खड़े शुभमन गिल ने भी 78 गेंदों में 112 रन का पारी खेली। जिसमें 13 चौके और 5 छक्कें शामिल थे। गिल का सीरीज में यह दूसरा शतक था। गिल ने पहले वनडे में दोहरा शतक जड़ दिया था। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 38 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली और आखिर में शार्दुल की 25 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने बोर्ड पर 385 रन टांग डाले।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम बेहतर शुरूआत के बावजूद 295 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से डिवोन कॉन्वे ने शतक जड़ा और 138 रनों की पारी खेली. हालांकि, सामने से कोई उनका साथ नहीं दे सका और अंत में न्यूजीलैंड ने ये मैच और सीरीज को गंवा दिया।
पेसर शार्दुल ठाकुर ने अच्छा प्रदर्शन किया और 6 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने भी 9 ओवर में 62 रन देकर 3 विकेट झटके। मैच में 25 रन और 3 विकेट के लिए ठाकुर को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। अंत में बताते चलें कि वनडे के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरूआत 27 जनवरी से धोनी के होम ग्राउंड रांची में होगी।