/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/h6.jpg)
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबला में भारत ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टी-20 सीरीज पर टीम इंडिया का 2-1 से कब्जा हो गया है। इससे पहले नागपुर टी-20 में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज किया था। सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में 4 विकेट से जीता था। भारत के तरफ से सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मैच में जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
मैच का लेखा-जोखा
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैमरन ग्रीन(52) और टीम डेविड(54) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 186 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (69) और विराट कोहली(63) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया।
https://twitter.com/BCCI/status/1574087966330232832?s=20&t=6j2-hXU39omZbQ9HdjTO2w
सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 69 रन बनाए, जबकि कोहली ने 48 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों के साथ 63 रन की पारी खेली। इन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 104 रनों का साझेदारी की, जिस वजह से टीम इंडिया लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गई। मैच के आखिरी ओवर के पांचवी गेंद पर हार्दिक ने चौका लगाकर भारत को मैच में जीत दिला दी। मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की वजह से सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अक्षर पटेल ने जीता। अक्षर ने इस सीरीज में बेहद किफायती गेंदबाजी की है।
पाकिस्तान को छोड़ा पीछे
बता दें कि किसी एक साल में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। लेकिन अब भारतीय टीम ने साल में सबसे अधिक टी-20 जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और वो भी केवल 9 महीनों में। पाकिस्तान ने पिछले साल बाबर आजम की कप्तानी में 20 मैच जीते थे, वहीं इस साल 9 महीनों में ही टीम इंडिया 21 मैच जीत चुकी है।
दोनों टीमों का प्लेइंग इलवन
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (c), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड (wk), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें