/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/jiop-kght.jpg)
Ind vs Nz 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले हाई स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने गिल के दोहरे शतक की बदौलत 349 रन बोर्ड पर टांग दिए। जवाब में किवी टीम ने कड़ी टक्कर दी। हालांकि न्यूजीलैंड 337 रन ही बना सका। इसी के साथ सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
गिल का धमाकेदार दोहरा शतक
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot-2023-01-18-222732.jpg)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा और गिल पारी को धीरे-धीरे बढ़ा रहे थे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा 34 रन पर पवेलियन लौट गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली महज 8 रन बनाकर चलते बने। लेकिन ओपनर शुभमन गिल एक छोर संभाले खेल रहे थे। छोटी-छोटी साझेदारियां कर गिल ने स्कोर बोर्ड चालू रखा और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। गिल ने 145 गेंदों में 208 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 9 छक्कें निकले। हालांकि गिल को छोड़ कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना सका। उनकी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 350 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
ब्रेसवेल का शानदार शतक
350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज कॉन्वे 10 रन पर सिराज का शिकार बन गए। हालांकि ओपनर फिन एलेन ने 40 रन बनाने में कामयाब रहे। भारतीय गेंदबाजों ने किवी टीम पर दबाव बनाए रखा। नियमित अंतरात पर गिरते विकेट की वजह से 131 रन पर आधी किवी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। तभी ऑलराउंडर मिचेल ब्रेसवेल और सेंटनर ने न्यूजीलैंड की संकट से निकाला। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 162 रन की बड़ी साझेदारी कर डाली। इसी बीच सेंटनर को सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। सेंटनर ने 57 रन बनाए। जबकि एक छोर पर ब्रेसवेल डटे हुए थे। हालांकि शार्दुल ने आखिरी ओवर में ब्रेसवेल को आउट कर भारतीय टीम को 12 रन से जीत दिला दी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot-2023-01-18-222857.jpg)
ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 10 छक्कें शामिल थे। भारत के लिए सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। वहीं कुलदीप और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट हासिल हुआ। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot-2023-01-18-222631.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें