IND vs SL Final T20: भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला आज शनिवार 7 जनवरी को खेला जाएगा। जहां पहले टी-20 में भारतीय टीम 2 रन से जीतने में कामयाब हो गई थी वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया को 16 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इस वजह से सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई थी। ऐसे में जो टीम आज का मुकाबला जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी।
श्रीलंका को शनिवार को निर्णायक तीसरे टी20 मैच में हराने के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों और शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को पिछले मैच की हार से उबरकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पहले मैच में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम को दूसरे मैच में 16 रन से हार पड़ी थी। युवा तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन हार का प्रमुख कारण रहा, लेकिन उमरान मलिक और शिवम मावी को बखूबी पता है कि उन्हें इससे काफी कुछ सीखने को मिला है। उनकी खराब लाइन और लैंग्थ का श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बखूबी फायदा उठाया था।
प्लेइंग 11 में हो सकते है बदलाव
बता दें कि पिछले टी-20 में मिली हार के बाद कप्तान हर्दिक पांड्या टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते है। चूंकि राहुल त्रिपाठी दूसरे टी-20 में फ्लॉप रहे थे, ऐसे में उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है। वहीं मौजूदा टी20 सीरीज पूरी तरह फ्लॉप साबित होने वाले युजवेंद्र चहल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। जिसकी शुरूआत 10 जनवरी से होगी। वनडे सीरीज में रोहित, विराट समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी।
संभावित प्लेइंग-11
हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार ।