/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंं.jpg)
Ind vs Nz 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शनिवार 21 जनवरी को खेला जाएगा। मुकाबला पहली बार रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले वनडे में 12 रन से जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी होगी। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि इस मैच को भी जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाए। वहीं दूसरी ओर किवी टीम पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने उतरेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot-2023-01-21-054831.jpg)
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे दोपहर 1:30 बजे से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। पहली बार इस स्टेडियम में कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। हालांकि रायपुर में साल 2013 और साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के 2 आईपीएल मुकाबले खेले गए थे। इसके अलावा रोड सेफ्टी सीरीज के मुकाबले खेले गए थे।
जानें पिच का हाल
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot-2023-01-21-054725.jpg)
रायपुर स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए कुछ खास मददगार नहीं मानी जाती है। हालांकि इस पिच पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, सतह की गति और भी धीमी हो जाती है, जो स्पिनरों को मदद करती है और तेज गेंदबाजों को उनकी विविधताओं और धीमी गेंदों के कारण बेहद खतरनाक बना देती है। ऐसे में बल्लेबाज भी दिक्कतों का सामने करने लगते है। पिच को देखते हुए दोनों टीमें चाहेगी कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की जाए। इस मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है।
पिछले वनडे से सीखने की जरूरत
भले ही टीम इंडिया पहले वनडे में 12 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई थी लेकिन किवी टीम ने भारत को आखिरी तक परेशान किया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गिल के दोहरे शतक की बदौलत 350 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot-2023-01-18-222732-1.jpg)
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम एक समय संघर्ष कर रही थी। लेकिन आखिर में ब्रेसवेल और सेंटनर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 10 छक्कें शामिल थे। अंत में ठाकुर ने ब्रेसवेल को आउट कर भारत को शानदार 12 रनों से जीत दिला दी थी। अगर दूसरा वनडे जीतना है तो गेंदबाजों को सटीक लाईन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें