IND vs NZ 3rd T20: सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, फाइनल टी-20 आज

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का फाइनल और निर्णायक मुकाबला आज अहमदाबाद में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी चाहेगी कि आखिरी टी-20 जीतकर सीरीज अपने नाम की जाए। वहीं दूसरी तरफ किवी टीम टी-20 सीरीज जीतकर दौरे का अच्छा समापन करना चाहेगी।
फाइनल टी-20 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 .30 बजे से खेला जाएगा। अहमदाबाद की पिच अच्छी बल्लेबाजी पिच मानी जाती है ऐसे में मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में शुभमन गिलऔर इशान किशन टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं दे सके है। बुधवार को होने वाले मुकाबले के बाद भारत लंबे समय तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेलेगा, जिसके चलते युवा खिलाड़ियों के पास ऑस्टेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी छाप छोड़ने का अंतिम मौका है। वहीं त्रिपाठी भी मिले मौको का फायदा नहीं उठा सके है। आखिरी टी-20 में सूर्या और पंड्या का पारी की बदौलत टीम इंडिया सीरीज बराबर करने में कामयाब हो पाई थी। ऐसे में एक बार फिर दोनों पर दारोमदार रहने वाला है।
मैच में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के एक साथ खेलने से भारत को विरोधी टीम पर दबाव बनाने में मदद मिली है। वहीं नोबॉल से जूझने के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह लखनऊ में शानदार लय में दिखे जिससे निर्णायक मुकाबले से पहले उनका मनोबल बढ़ा होगा। ऐसे में फाइनल टी-20 में गेंदबाजों से काफी उम्मीदें है।
बता दें कि इस सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी, जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से होगी। सीरीज के तहत 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतना बहुत जरूरी है। भारतीय टीम के कंगारूओं को रौंदते ही टेस्ट चैपिंयनशिप के फाइनल का टिकट डायरेक्ट मिल जाएगा।