Advertisment

Team India Welcome: कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- ट्रॉफी हर भारतीय के लिए, BCCI ने टीम इंडिया को दिए 125 करोड़

Team India Welcome: टीम इंडिया मुंबई पहुंची, थोड़ी देर में विक्ट्री परेड, फिर वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान, बीसीसीआई करेगी सम्मान

author-image
BP Shrivastava
Team India Welcome: कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- ट्रॉफी हर भारतीय के लिए, BCCI ने टीम इंडिया को दिए 125 करोड़

Team India Welcome: मुंबई के मरीन ड्राइव पर टी20 वर्ल्ड कप चैंपियंस को विक्ट्री परेड में फैंस के सलाम और वानखेडे स्टेडियम में टीम के सम्मान के साथ सेलिब्रेशन गुरुवार रात को संपन्न हुआ। स्टेडियम बीसीसीआई (BCCI)  ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए का कैश प्राइज दिया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने ग्राउंड के चक्कर लगाए, खूब मस्ती की और स्टेडियम में मौजूद फैंस की ओर टेनिस बॉल फेंककर धन्यवाद दिया।

Advertisment

publive-image

विराट ने कहा- बुमराह दुनिया क आठवें अजूबे

publive-image
इस मौके पर विराट कोहली ने कहा, जसप्रीत बुमराह ने देश को सबसे बड़ा तोहफा दिया है।
उनके जैसा गेंदबाज जनरेशन में एक ही बार आता है। वे दुनिया के आठवें अजूबे हैं।
पास खड़े बुमराह ने कहा, मैं किसी मैच के बाद रोता नहीं हूं, लेकिन फाइनल के बाद मेरी आंखों में भी 2-3 बार आंसू निकल आए।

टीम इंडिया के अभूतपूर्व स्वागत के लिए आज मरीन ड्राइव पर लाखों क्रिकेट फैंस ने चैंपियंस का इंडिया-इंडिया के नारों से वेलकम किया।

बारिश के बावजूद करीब तीन किमी की विक्ट्री परेड में मुंबईकरों ने दिल खोलकर क्रिकटर्स के साथ वर्ल्ड कप जीत को सेलिब्रेट किया।

Advertisment

रोहित शर्मा ने सूर्या के कैच को सबसे अहम बताया

publive-image

आखिरी ओवर में मैं लॉन्ग ऑन पर खड़ा था, तब सूर्यकुमार लॉन्ग ऑफ पर थे।

हार्दिक हमारे लिए सबसे अहम ओवर डाल रहे थे। मिलर ने जैसे ही शॉट खेला, मैं डर गया, लेकिन जैसे ही सूर्या ने कैच पकड़ा, मैं समझ गया कि मैच हमारा है।

क्योंकि मैं जहां से खड़ा था, मुझे दिख गया था कि यह कैच क्लीन है और मिलर आउट हैं।

रोहित बोले- ट्रॉफी हर उस भारतीय की, जो जीत चाहता था

वानखेडे स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, मैं ट्रॉफी जीतकर बहुत खुश हूं।

Advertisment

मेरे लिए वर्ल्ड कप का हर मैच जीतना बहुत महत्वपूर्ण रहा। पहले वर्ल्ड कप में हमने दुनिया को बताया कि हम वर्ल्ड कप जीत सकते हैं।

उसके बाद फिर से हमने वर्ल्ड कप जीता, जो बहुत अहम था। उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतना भी खास रहा।

इससे पता चलता है कि खिलाड़ियों से ज्यादा जीत की चाहत फैंस को थी। यह स्पेशल टीम है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इसे लीड कर रहा हूं और हर भारतीय का सपना पूरा कर सका।

Advertisment

गुरुवार की सुबह बारबाडोस से लौटी टीम इंडिया ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

द्रविड़ बोले- रोहित का कॉल बेस्ट कॉल

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, मैं पूरी टीम का प्यार मिस करूंगा, जब से हमने भारत में लैंड किया है।

जिस तरीके का सपोर्ट आप सब ने दिया, ये सब मैं मिस करूंगा।

रोहित का किया गया कॉल मेरे जीवन का बेस्ट कॉल था। उन्होंने ही मुझे कोचिंग जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

https://twitter.com/ANI/status/1808875159174197480

विक्ट्री परेड में ट्रॉफी के साथ चैंपियंस ने मनाया जश्न

publive-image

टीम इंडिया का मुंबई में फैंस ने ऐतिहासिक स्वागत किया। मरीन ड्राइव पर लाखों फैंस ने चैंपियंस को इंडिया-इंडिया के नारों के साथ स्वागत किया।

भारी बारिश के दौरान भी फैंस चैंपियंस के स्वागत के लिए डटे रहे। करीब तीन किमी की इस विक्ट्री परेड में जमकर क्रिकेट फैंस का सैलाब उमड़ा।

https://twitter.com/BCCI/status/1808867665223823645

publive-image

परेड से पहले फैंस में जबरदस्त उत्साह है। तेज बारिश के बाद भी फैंस मरीन ड्राइव में डटे हुए हैं।

[caption id="attachment_359578" align="alignnone" width="859"]publive-image मरीन ड्राइव पर समुद्र सा सैलाब: टीम इंडिया के फैंस मुंबई में मरीन ड्राइव पर अपने चैंपियंस के स्वागत के लिए लाखों की संख्या में एकत्र।[/caption]

मोदी को Namo-1 जर्सी भेंट

publive-image

टीम इंडिया PM नरेंद्र मोदी से मिलकर मुंबई पहुंच गई है।

टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम को एक जर्सी दी, इसमें Namo-1 लिखा है।

इस मौके पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी मौजूद थे।

[caption id="attachment_359511" align="alignnone" width="859"]publive-image वानखेड़े स्टेडियम सज कर तैयार है। फैंस अपने चहेते प्लेयर्स का दीदार करने के लिए जोश में।[/caption]

वानखेड़े स्टेडियम वेलकम के लिए तैयार


ट्रैफिक में फंसी टीम इंडिया की बस

publive-image

टीम इंडिया को मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक जिस बस में विक्ट्री परेड करनी है।

वह बस ही मुंबई के ट्रैफिक में फंस गई है। फैंस इतनी भारी संख्या में मरीन ड्राइव पर मौजूद है कि वहां एक टू व्हीलर तक के निकलने की जगह नहीं है।

ऐसे में चैंपियंस की बस का निकलना तो मुश्किल हो गया है। ये हालात को देखते हुए लगता है कि विक्ट्री परेड में देरी होगी।

यहां भी खिलाड़ी भावना दिखाई मुंबईकरों ने

टीम इंडिया के वेलकम के लिए लाखों फैंस के बीच जब एक एम्बुलेंस फंस गई तो मुंबईकरों ने भी खिलाड़ी भावना दिखाई और जल्द से जल्द एम्बुलेंस के लिए रोड क्लियर किया गया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1808867823919280245

[caption id="attachment_359528" align="alignnone" width="814"]publive-image चैंपियंस का मुंबई एयरपार्ट पर स्वागत किया गया। फैंस सेल्फी लेते हुए।[/caption]

[caption id="attachment_359530" align="alignnone" width="798"]publive-image टीम इंडिया के मुंबई पहुंचने पर एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा रही। कप्तान रोहित शर्मा सबसे आगे एयरपोर्ट से बाहर आते हुए।[/caption]

[caption id="attachment_359532" align="alignnone" width="796"]publive-image मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिय को वाटर सैल्यूट दिया गया।[/caption]

publive-image

मुंबई के मरीन ड्राइव पर लाखों फैंस चैंपियंस के स्वागत के लिए जुटे हैं। हर कोई इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे हैं। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में भी हजारों फैंस चैंपियंस का इंतजार कर रहे थे।

ये भी पढ़ेंT20 World Cup: टीम इंडिया ने पीएम मोदी के साथ किया ब्रेकफास्ट, शाम को मुंबई में निकाली जाएगी विक्ट्री परेड

ऐसी भी दीवानगी...बना डाली वर्ल्ड कप प्रिंट साड़ी

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया की जीत पर लोगों के अलग-अलग तरह की दीवानगी है।

वाराणसी के एक क्रिकेट फैंस ने वर्ल्ड कप प्रिंट वाली बनारसी साड़ी ही बना डाली। अब अपनी बनाई गई साड़ी को टीम इंडिया को गिफ्ट करेंगे।

आप को यहां बता दें, बनारसी साड़ी बनाने वाले सर्वेश कुमार कारीगर हैं और उन्होंने तय कर लिया था कि वे टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने पर वर्ल्ड कप प्रिंट वाली बनारसी साड़ी गिफ्ट करेंगे।

सर्वेश कुमार ने बताया कि साड़ी को बनाने में 2 महीने से ज्यादा का समय लगा है। इसमें विश्व कप का लोगो और स्टंप- बॉल की डिजाइन को उकेरा गया है।

उन्होंने कहा, मुझे मौका मिलता है तो मैं यह विश्व कप की बनी हुई साड़ी चैंपियन टीम इंडिया के प्रत्येक खिलाड़ी को बतौर उपहार दूंगा।

सर्वेश कि मैं भी जिला स्तर का क्रिकेट खिलाड़ी रह चुका हूं। बाद में व्यवसाय से जुड़ जाने के कारण खेल से दूर हो गया, लेकिन आज भी मेरी रगों में क्रिकेट का जुनून है और मैं अपने बेटे को भी क्रिकेट सीखा रहा हूं।

उन्होंने कहा, मुझे बहुत खुशी होगी अगर मेरी बनाई बनारसी साड़ी के खिलाड़ी स्वीकार करेंगे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें