Advertisment

Team India Vacancy: क्या न्यूजीलैंड सीरिज पर फतेह कर पाएगी टीम इंडिया ! छोटे फॉर्मेट में ऑलराउंडर्स की जरूरत, जानें लक्ष्मण का बयान

author-image
Bansal News
Team India Vacancy: क्या न्यूजीलैंड सीरिज पर फतेह कर पाएगी टीम इंडिया ! छोटे फॉर्मेट में ऑलराउंडर्स की जरूरत, जानें लक्ष्मण का बयान

Team India Vacancy: हाल ही में संपन्न हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली करारी हार का दर्द टीम इंडिया का अभी कम हुआ नहीं था कि, न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की तैयारी शुरू हो गई। इस पर ही पहले दौरे पर टीम के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण का बयान सामने आया है जिसमें कहा कि, सभी खिलाड़ियों को पिच पर जाकर खुलकर खेलना है।

Advertisment

जानें वीवीएस लक्ष्मण का बयान 

यहां पर वेलिंगटन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, , ‘ टी20 क्रिकेट में हमें खुलकर आजादी के साथ खेलने की जरूरत है और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो जाकर अपना स्वाभाविक खेल खेलते हैं. सभी खिलाड़ियों को हार्दिक पंड्या और टीम मैनेजमेंट ने संदेश दे दिया है कि वो खुलकर खेलें लेकिन पिच के हालात और स्थिति का भी ध्यान रखें। जहां पर आगे कहा कि, टी20 फॉर्मेट में आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होगी जो है जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हों।

पंडया को लेकर कही ये बात

यहां पर न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम के कार्यवाहक मुख्य कोच वी.वी.एस. लक्ष्मण ने ऑलराउंडर हार्दिक पंडया को कहा कि, मैंने आयरलैंड सीरीज में उनके(हार्दिक पांड्या) साथ समय बिताया है। वे न केवल तकनीकी रूप से अच्छे खिलाड़ी हैं बल्कि मैदान पर काफी शांत भी रहते हैं जो बहुत महत्वपूर्ण हैवे(हार्दिक पांड्या) एक बेहतरीन लीडर हैं। हमने देखा है कि उन्होंने IPL में गुजरात टाइटंस के लिए क्या किया है।

Advertisment

कप्तान होगे हार्दिक

आरपको बताते चलें कि, रोहित शर्मा के बाद अब न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान),हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, इशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक,सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल रखी गई है।

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/4NahInKDUJc4XHux.mp4"][/video]

India vs New Zealand Hardik Pandya VVS Laxman हार्दिक पंड्या ind vs nz 1st t20i india vs new zealand match vvs laxman head coach vvs laxman news wellington t20i भारत-न्यूजीलैंड टी20 वीवीएस लक्ष्मण वीवीएस लक्ष्मण क्रिकेट वेलिंगटन टी20
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें