/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Team-India-Star-Spinner-Kuldeep-Yadav-engages-to-Vanshika-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- कुलदीप यादव ने वंशिका से लखनऊ में की सगाई
- वंशिका ऑस्ट्रेलिया में करती हैं नौकरी
- तेज गेंदबाज से स्पिनर बने कुलदीप टीम इंडिया की ताकत
Kuldeep Yadav Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने बुधवार को लखनऊ के एक होटल में कानपुर निवासी वंशिका के साथ सगाई कर ली। वंशिका कानपुर के लाल बंगला क्षेत्र की रहने वाली हैं और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में जॉब करती हैं। उनके पिता एलआईसी में अधिकारी हैं। इस खास मौके पर कुलदीप के करीबी और टीम इंडिया के साथी रिंकू सिंह भी समारोह में मौजूद रहे।
जन्मभूमि से खास लगाव रखते हैं कुलदीप
कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हुआ था। वे नौ साल की उम्र तक वहीं रहे, फिर अपने क्रिकेट करियर और पढ़ाई के चलते परिवार सहित कानपुर शिफ्ट हो गए। हालांकि, उन्होंने कभी भी अपनी जन्मभूमि उन्नाव से भावनात्मक रिश्ता नहीं तोड़ा।
तेज गेंदबाज से स्पिनर बनने तक का सफर
कुलदीप शुरू में एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन उनके कोच ने उन्हें स्पिन गेंदबाज बनने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी की शैली बदली और कड़ी मेहनत से चाइनामैन स्पिनर के रूप में अपनी पहचान बनाई।
प्रेरणा हैं शेन वॉर्न और वसीम अकरम
कुलदीप यादव को महान गेंदबाज शेन वॉर्न और वसीम अकरम बेहद प्रेरित करते हैं। खासकर वॉर्न की गेंदबाजी शैली उन्हें बहुत पसंद है। वे उनके पुराने वीडियो देखकर अपनी तकनीक को लगातार सुधारने का प्रयास करते हैं।
टीम इंडिया की "स्पिन ताकत"
आज कुलदीप यादव सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी सगाई की खबर से प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर है और सभी उन्हें उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
UP News: मैं ज़िंदा हूं साहब… सांस ले रहा, देख भी रहा, बागपत में सरकारी लापरवाही, ज़िंदा बुज़ुर्ग को किया ‘मृत’ घोषित
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Baghpat-Alive-man-declared-dead-in-government-records-pension-issue-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बुज़ुर्ग हाथ में आधार कार्ड, फोटो और मेडिकल रिपोर्ट लेकर यह साबित करने पहुंचा कि वह जिंदा है। बुज़ुर्ग का नाम राजेंद्र शर्मा है और वह थाना रमाला क्षेत्र के निवासी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें