/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/vvvvvvvvvvvvvvvvvv.jpg)
Team India Squad For Sri Lanka Series: श्रीलंका के खिलाफ नए साल यानि जनवरी में होने वाले टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। श्रीलंका के साथ होने वाले टी-20 सीरीज में कप्तानी का जिम्मा हार्दिक को मिला है। जबकि वनडे में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते नजर आएंगे।
बता दें कि श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है। चूंकि रोहित शर्मा अंगूठे की चोट से उबर रहे है इस वजह से वह सीधे वनडे में टीम इंडिया के साथ जुडेंगे। वहीं ओपनर केएल राहुल अपनी शादी में व्यस्त रहेंगे। इसके अलावा विराट कोहीली को ब्रेक दिया गया है। जहां हार्दिक को कप्तानी जिम्मा सौंपा गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव को उप कप्तानी का जिम्मा मिला है। पहला टी-20 मैच 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा।
वनडे में सभी खिलाड़ियों की वापसी
चूंकि टीम इंडिया इस सीरीज के साथ घर में होने वाले विश्व कप की तैयारियों में जुट जाएगी। जिसका मकसद विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ 11 उतारना है। इस वजह से श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा है। गौर करने वाली बात यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को वनडे में मौका नहीं मिला है। हालांकि कुलदीप और चहल की जोड़ी ने एक बार फिर से वापसी की है।
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
श्रीलंका संग शेड्यूल
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/ttttttttttttttrrrrrrrrrrrrrrrrrr-1.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें