Advertisment

IND vs ENG: भारत ने किया बर्मिंघम का किला फतह, किसी ने बल्ले से तो किसी ने गेंद से किया कमाल, ऐतिहासिक जीत के ये 5 हीरो

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बर्मिंघम टेस्ट में 336 रन से हरा कर इतिहास रच दिया। यह इंग्लैंड की धरती पर रन के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। जानें बर्मिंघम में बड़ी जीत के लिए कौन से खिलाड़ी रहे हीरो?

author-image
Vikram Jain
IND vs ENG: भारत ने किया बर्मिंघम का किला फतह, किसी ने बल्ले से तो किसी ने गेंद से किया कमाल, ऐतिहासिक जीत के ये 5 हीरो

IND vs ENG 2nd Test Highlights: भारत ने इतिहास रचते हुए 58 सालों में पहली बार बर्मिंघम में जीत दर्ज की है। भारत ने पहली बार एजबेस्टन ग्राउंड पर इंग्लैंड को हराया है। भारतीय टीम ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रनों के के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

Advertisment

608 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 68.1 ओवरों में 271 रनों पर ढेर हो गई। आकाशदीप ने टेस्ट करियर में पहली बार 6 विकेट लिए। यह इंग्लैंड की धरती पर रन के लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है, जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा, क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में एक हजार से ज्यादा रन बनाए है।

बर्मिंघम में टीम इंडिया की बड़ी जीत

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बर्मिंघम में 58 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को बर्मिंघम में अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत हासिल की। इस जीत से भारत ने SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में रनों से अपनी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बना लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने बर्मिंघम में इंग्लैंड का गुरूर तोड़ा है। इस मैच में पूरी टीम एकजुट होकर शानदार खेला। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं इस ऐतिहासिक जीत में कौन-कौन से खिलाड़ी बने हीरो।

publive-image

शुभमन गिल- 430 रन के साथ कप्तानी में धमाका

कप्तान शुभमन गिल इस ऐतिहासिक जीत के सबसे बडे़ हीरो रहे। उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रन बनाए। टोटल 430 रन के साथ वे एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। गिल की बड़ी पारियों की बदौलत ही टीम इंडिया दोनों पारियों में बड़े स्कोर तक पहुंच सकी और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का टारगेट दिया।

Advertisment

publive-image

आकाशदीप ने झटके 10 विकेट, नहीं टिके बल्लेबाज

​जसप्रीत बुमराह की जगह आए आकाशदीप ने पहली पारी में 4 और दूसरी में 6 विकेट झटके। आकाशदीप ने पहली पारी में 88 रन देकर 4 झटके, साथ ही दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट लिए। कुल 10 विकेट लेकर वे इंग्लैंड में यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। बुमराह के बिना गेंदबाजों ने इग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। पहले मैच के बाद टीम इंडिया की बॉलिंग का काफी आलोचना हो रही थी, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया।

मोहम्मद सिराज ने लिए 7 विकेट

​बुमराह की गैर मौजूदगी में जिम्मेदारी संभालते हुए अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। सिराज ने 70 रन देकर 6 विकेट झटके, जिसमें 4 बल्लेबाजों को खाता भी नहीं खोलने दिया। उनकी धारदार गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड को शुरुआती झटकों से उबरने ही नहीं दिया। दूसरी पारी में उन्होंने एक और विकेट लिया। पूरे मैच में कुल 7 विकेट लेकर सिराज ने टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान दिया, जिसमें 5 बल्लेबाजों को बिना रन बनाए वापस भेजना खास उपलब्धि रही।

publive-image

रवींद्र जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन

रवींद्र जडेजा ने एजबेस्टन टेस्ट में एक सच्चे ऑलराउंडर की तरह खेलते हुए भारत की ऐतिहासिक जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। जब टीम 211 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी, तब जडेजा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को 414 रन तक पहुंचाया। उन्होंने पहली पारी में मूल्यवान 89 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 69 रनों की अहम पारी खेली। गेंदबाज़ी में भी उन्होंने अपना योगदान देते हुए दूसरी पारी में एक विकेट चटकाया। जडेजा का संतुलित प्रदर्शन इस मैच में टीम इंडिया के लिए गेमचेंजर साबित हुआ।

Advertisment

यशस्वी जायसवाल की विस्फोटक शुरुआत

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बर्मिंघम टेस्ट में एक बार फिर अपने धमाकेदार अंदाज से इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। टॉस हारने के बावजूद जायसवाल ने टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहली पारी में 87 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, हालांकि वे लगातार दूसरे टेस्ट में शतक से चूक गए। दूसरी पारी में भी उन्होंने 28 रन बनाकर टीम को एक बार फिर मजबूती से आगे बढ़ाया। जायसवाल की इन दोनों पारियों ने भारत को 607 रन की विशाल बढ़त हासिल करने में मदद की और बर्मिंघम में मिली ऐतिहासिक जीत की नींव रखी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
India vs England Team india Mohammed siraj Yashasvi Jaiswal Ravindra Jadeja Shubman Gill Shubman Gill Double Century ind vs eng test series 2025 IND vs ENG Birmingham Test ND vs ENG 2nd Test Highlights India Historic Test Victory Akashdeep 10 Wickets SENA countries Historic Test win India India England Birmingham Test
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें