/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Team-india-3.jpg)
Team India Players Return: टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन (T20 World Cup) भारतीय टीम वतन लौट रही है। बारबाडोस में बेरिल तूफान के कारण टीम इंडिया होटल में ही फंसी रह गई थी। इस कारण से रोहित ब्रिगेड तीन दिन लेट हो गई है। टीम (Team India) आज बारबाडोस से एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट में सवार हुई। टीम गुरुवार सुबह 6 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी। शाम को मुंबई में रोड शो होगा और फिर टीम सम्मान समारोह में शिकरत करेगी। जहां टीम इंडिया को बीसीसीआई 125 करोड़ रुपए कैश प्राइज दिया जाएगा।
बुधवार को बारबाडोस से रवाना होने के से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शिवम दुबे सहित कई प्लेयर्स ने ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट की है। साथ ही ANI ने एक ट्वीट किया, जिसमें प्लेयर्स को फ्लाइट में चढ़ते देखा जा रहा है।
https://twitter.com/ANI/status/1808415841425437164
टीम इंडिया का फैंस कर रहे इंतजार
टीम इंडिया की स्वदेश वापसी का फैंस पलके बिछाकर इंतजार कर रहे हैं।
टीम इंडिया बारबाडोस में आए तूफान के कारण वहां फंस गई।
इसी वजह से रोहित एंड कंपनी के भारत लौटने में देरी हुई है।
कल सुबह 11 बजे PM मोदी से मिलेंगे चैंपियन्स
गुरुवार की सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
हालांकि टीम इंडिया का कल का प्रोग्राम अभी नहीं आया है। BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने भी अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
https://twitter.com/BCCI/status/1808333976521855196
टीम इंडिया का 4 जुलाई का कार्यक्रम
- फ्लाइट गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली में लैंड करेगी।
- सुबह करीब 9.30 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे।
- पीएम नरेंद्र मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी।
- पीएम मोदी से मिलने के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट रवाना होंगे।
- मुंबई पहुंचने के बाद, सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे।
- वानखेड़े में कप्तान रोहित शर्मा बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह को ट्रॉफी सौंपेंगे।
[caption id="attachment_358995" align="alignnone" width="447"]
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपना फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।[/caption]
स्पेशल प्लेन से आ रही टीम
टीम इंडिया को स्वदेश लाने के लिए स्पेशल विमान बारबाडोस पहुंचा था। एयर इंडिया के इस विशेष चार्टर विमान का नाम एआईसी24डब्ल्यूसी (एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप) है।
इससे भारतीय टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवार और कुछ बीसीसीआई के अधिकारियों और भारतीय मीडिया के सदस्य भी वापस आ रहे हैं,
ये सभी तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसे हुए हैं। इस खास फ्लाइट की व्यवस्था BCCI की ओर से की गई।
13 साल बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का खिताब अपने किया।
भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है।
वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है।
इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया।
टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें