/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Team-India-New-Jersey.jpg)
Team India New Jersey: भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले नई जर्सी मिली है। भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पॉन्सर एडिडास ने नई जर्सी डिजाइन कराई है, जिसे गुरुवार को अनूठे अंदाज में एक वीडियो के जरिये सभी के सामने पेश किया गया है। एडिडास ने तीनों फॉर्मेंट की जर्सियां लॉन्च की हैं। कश्मीरी डिजाइनर ने तैयार की जर्सी। भारतीय टीम को सात से 11 जून के बीच द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया नई जर्सी पहनकर उतरेगी।
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1664260675877871618?s=20
तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग जर्सी
एडिडास के टीम इंडिया की नई जर्सी पेश करते ही एक और बड़ा खुलासा हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम इस बार तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग तरह की जर्सी पहनकर खेलती दिखाई देने वाली है। टीम की पहले दो तरह की जर्सी थी। टेस्ट क्रिकेट में सफेद और लिमिटेड ओवर क्रिकेट यानी वनडे व टी20 में एक जैसे डिजाइन वाली नीले रंग की जर्सी पहनी जाती थी, लेकिन इस बार वनडे और टी20 के लिए भी अलग-अलग तरह की जर्सी तैयार कराई गई है।
नए रूप में टीम इंडिया
एडिडास इंडिया ने जर्सी लान्च का एक वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। जिसमें ट्रेन के ऊपर हवा में टीम इंडिया की जर्सियों को लटका हुआ बताया है। भारत की जो नई टेस्ट जर्सी है उस पर कंधे पर काले रंग की तीन धारियां हैं जो एडिडास की जर्सियों में आम है। इस कंपनी का लोगो भी तीन लाइनें हैं। वहीं टी20 और वनडे टीम की जर्सियां भी लॉन्च हो गई हैं।
https://twitter.com/adidasindiaoffi/status/1664258299003273216?s=20
ये भी पढ़ें:
Indian President House Entry: आज से हफ्ते में 6 दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन, आम लोगों को मिलेगी एंट्री
Commercial Gas Cylinder Price Down: आज से सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिए शहरों में कितने हुए दाम
Ruturaj Gaikwad Wife: क्रिकेट की ऑलराउंडर है ऋतुराज की दुल्हनियां, इस दिन बंधेंगे शादी के बंधन में
MS Dhoni Surgery: आज कोकिलाबेन अस्पताल में होगी धोनी की सर्जरी, IPLके पहले मैच में हो गए थे चोटिल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें