Advertisment

TEAM INDIA NEW JERSEY: टीम इंडिया दिखाई देगी नए अवतार में, क्या बदलेगा भाग्य, देखें वीडियो

TEAM INDIA NEW JERSEY: टीम इंडिया दिखाई देगी नए अवतार में, क्या बदलेगा भाग्य, देखें वीडियो TEAM INDIA NEW JERSEY: Team India will be seen in a new avatar, will fate change, watch video

author-image
Bansal news
TEAM INDIA NEW JERSEY: टीम इंडिया दिखाई देगी नए अवतार में, क्या बदलेगा भाग्य, देखें वीडियो

Team India: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कभी फाइनल तक पहुंचने वाली टीम इंडिया अब नॉकआउट स्टेज में ही बाहर हो जा रही है। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नई टीम के साथ नए अवतार में भी नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित एंड कंपनी नई जर्सी में खेलते हुए दिखाई देगी। टीम इंडिया की इस नई जर्सी का सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है और ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि नई जर्सी के आने से टीम इंडिया के ऊपर से पनौती हट जाएगी।

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

बता दें कि टीम इंडिया के नए जर्सी को लेकर इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर नई जर्सी पहने नजर आ रहे है। वीडियो में रोहित फैंस का भी शुक्रिया अदा करते दिख रहे हैं। साथ ही वे कह रहे है कि आप फैंस ने ही हमें वो क्रिकेटर बनाया है जो हम आज हैं। वहीं श्रेयर अय्यर कह रहे है कि आपके बिना ये गेम कुछ नहीं है, हमें चियर करते रहिए।

https://www.instagram.com/reel/Cib6kh_jlCK/?utm_source=ig_web_copy_link

Advertisment

फैंस को पसंद आई नई जर्सी

बता दें कि टीम इंडिया के नई जर्सी को देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि पुराना वाला लाइट ब्लू कलर लौट आया है। जिसमें टीम इंडिया पहले खेला करती थी। बता दें कि नई जर्सी का रंग हल्का नीला है जो सौरव गांगुली, सचिन के दौर की याद दिलाती है और यही वजह है कि फैंस इसे काफी पसंद कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'थैंक गॉड अब पुरानी जर्सी वापस आ जाएगी।' वहीं एक अन्य ने लिखा कि आखिरकार घटिया पनौती जर्सी हटेगी और स्काई ब्लू जर्सी वापस आएगी।

cricket indian cricket team Rohit Sharma Hardik Pandya India vs Australia Ind vs Aus australia tour of india Ind vs AUs T20 ind vs aus t20 series india new jersey india vs australia 2022 india vs australia 2022 schedule indian cricket team new jersey new jersey Team india new jersey
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें