Gautam Gambhir के कार्यकाल में टीम इंडिया को मिली हार, अगली सीरीज में इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी!
भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप की हार ने सभी को झकझोर कर रख दिया...इस हार ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त होने के 3 महीने बाद ही भारी दबाव में डाल दिया है...भारतीय टीम को पहली बार अपने घर पर तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है...इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना आक्रोश दिखाना शुरू कर दिया...वहीं,.रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया 4 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रवाना होगी...ऐसे में गौतम गंभीर, टीम इंडिया के साथ आना संभव नहीं होगा...इसलिए गंभीर की जगह अफ्रीका दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नजर आएंगे....ऐसा इसलिए होगा क्योंकि पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली सीरीज पहले तय नहीं थी...बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं होगा कि जब वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नजर आएंगे....राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में इससे पहले कई बार ऐसा हो चुका है कि जब लक्ष्मण ने हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है....
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें