/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/yyyyyyyyyy.jpg)
Team India Home Series: भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेशी धरती पर 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचौं की टेस्ट सीरीज खेल कर लौटी है। जहां वनडे में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी वहीं टेस्ट में 2-0 के साथ टीम इंडिया ने बदला पूरा कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपिंयनशिप में अपनी स्थिति और मजबूत कर लिया। अब अगले 3 महीनें यानि IPL तक भारतीय टीम घर में ताबडतोड़ मुकाबले खेलेगी, जिसकी शुरूआत 3 जनवरी से होगी।
भारत और श्रीलंका सीरीज
बता दें कि श्रीलंका की टीम टी-20 और वनडे खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी। जिसकी शुरूआत 3 जनवरी को पहले टी-20 के साथ होगी। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। यहां देखें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/ttttttttttttttrrrrrrrrrrrrrrrrrr.jpg)
भारत और न्यूजीलैंड सीरीज
श्रीलंका के साथ सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद ही न्यूजीलैंड की टीम भी 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने भारत आएगी। जहां 2022 के आखिरी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी। जिसका बदला पूरा करने का मौका टीम इंडिया के पास होगा। देखें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/rrrrrwe.jpg)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत
जैसे ही भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खत्म होगा, वैसे ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट ट्रॉफी की शुरूआत हो जाएगी। जहां इस इडिशन का पिछला सत्र ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था जिसे भारत ने कब्जा कर लिया था। वहीं इस बार यह भारत में खेला जाएगा। पूरी सीरीज का शेड्यूल इस तरह से है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/rrrrrwe-1.jpg)
वहीं टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। जिसकी शुरूआत 17 मार्च से होगी। वहीं इस वनडे सीरीज के बाद आईपीएल का आयोजन होना है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/rqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqq.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें