Advertisment

Indian Test Squad: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, यश दयाल डेब्यू करेंगे, श्रेयस अय्यर बाहर

Indian Test Squad: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, यश दयाल डेब्यू करेंगे, श्रेयस अय्यर बाहर

author-image
BP Shrivastava
Indian Test Squad

Indian Test Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इसी महीने अपने भारत में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला चेन्नई में 19 स‍ितंबर से, जबकि दूसरा मैच 27 स‍ितंबर से कानपुर में (Indian Test Squad) होना है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1832822412171174227

टीम में विकेटकीपर पंत की वापसी

टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है। यह टीम इंडिया (Indian Test Squad) की मार्च 2024 के बाद अपनी पहली रेड-बॉल (टेस्ट) सीरीज है। इंडिया ने पिछली सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराया था। दूसरी ओर यह सीरीज नए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी पहली रेड-बॉल सीरीज होगी।

इन 4 प्लेयर्स को नहीं मिली जगह

इस सीरीज के साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो (Indian Test Squad) रही है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ब्रेक लिया था। यह फाइनल 29 जून को हुआ था। साथ ही दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है।

पहले टेस्ट के लिए श्रेयस अय्यर, ईशान किशन , देवदत्त पडिक्कल, और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं मिली है। केएल राहुल को बतौर बल्लेबाज शामिल किया गया है। कप्तानी रोहित शर्मा ही संभालेंगे। जबकि स्पिनर्स में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।

Advertisment

पंत की 634 दिनों के बाद टेस्ट टीम में वापसी

लम्बे समय बाद ऋषभ पंत की टेस्ट टीम (Indian Test Squad) में वापसी हुई है। पंत ने 634 दिनों के बाद टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी की है। सड़क हादसे के बाद वह टीम से बाहर रहे थे। बांग्लादेश के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ल‍िहाज से बेहद अहम होगी, जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाएगी।

पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मदसिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

ये भी पढ़ें: पेरिस पैरालंपिक में 29 मेडल के साथ भारत का सफर खत्म, 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज

Advertisment

ये भी पढ़ें: Paralympics: पैरालंपिक में हाई जंप में प्रवीण कुमार ने जीता गोल्ड, शॉटपुट में होकातो होतोजे सेमा के नाम ब्रॉन्ज, भारत के अब तक 27 मेडल

cricket news sports news विराट कोहली virat kohli क्रिकेट न्यूज Rohit Sharma Rishabh Pant स्पोर्ट्स न्यूज रोहित शर्मा ऋषभ पंत Shreyas Iyer yash dayal श्रेयस अय्यर Indian Test Squad India Squad for Bangladesh Test Series 2024 India's probable squad for the Test series against Bangladesh India vs Bangladesh Test Sqaud 2024 India squad for bangladesh test series 2024 venue India squad for Bangladesh India squad for bangladesh test series 2024 schedule India squad for bangladesh test series 2024 players list India squad for bangladesh test series 2024 tickets India vs Bangladesh T20 series 2024 India squad for bangladesh test series 2024 stadium India squad for bangladesh test series 2024 captain बांग्लादेश के ख‍िलाफ भारतीय टीम का ऐलान India vs bangladesh 1st test scorecard India vs bangladesh 1st test highlights IND vs BAN Test 2024 यश दयाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें