Advertisment

Teachers Salary Big Breaking : BPSC की परीक्षा करो पास और बन जाओ सरकारी शिक्षक ! मिलेगा आकर्षक वेतन और बंपर सुविधाएं

जहां पर वे जल्द ही सरकारी शिक्षक के तौर पर काम करेगे। साथ ही इस फैसले के बाद अब राज्यकर्मी का दर्जा देने के साथ-साथ आकर्षक वेतन और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

author-image
Bansal News
Teachers Salary Big Breaking : BPSC की परीक्षा करो पास और बन जाओ सरकारी शिक्षक ! मिलेगा आकर्षक वेतन और बंपर सुविधाएं

पटना। Teachers Salary Big Breaking : बिहार राज्य के शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है जहां पर वे जल्द ही सरकारी शिक्षक के तौर पर काम करेगे। साथ ही इस फैसले के बाद अब राज्यकर्मी का दर्जा देने के साथ-साथ आकर्षक वेतन और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

Advertisment

जानिए क्या है शिक्षामंत्री का बयान

यहां पर बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के बयान को लेकर कहा कि, जो नियोजित शिक्षक हैं उन्हें BPSC के माध्यम से एक परीक्षा पास करनी होगी फिर वे भी नियमित शिक्षक बन जाएंगे। सवा दो लाख के आसपास अभी शिक्षकों की भर्ती होगी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीसरे और चौथे श्रेणी में 40-50 हज़ार बहाली होगी।

जाने पहले क्या थी व्यवस्था

आपको बताते चले कि,  एस सिद्धार्थ ने कहा कि इससे पूर्व राज्य में पंचायत शिक्षक, पंचायत समिति शिक्षक, जिला परिषद के शिक्षक और नगर निकाय के स्थानीय निकाय के शिक्षक हुआ करते थे. अब जो भी नई नियुक्ति होगी वह राज्य सरकार करेगी. राज्य सरकार नियुक्ति के लिए आयोग के माध्यम से परीक्षा लेगी. एक आयोग जो राज्य सरकार निर्धारित करेगी. हो सकता है बीपीएससी या कोई दूसरा आयोग हो. परीक्षा के माध्यम से ही अब नियुक्तियां होंगी।

Advertisment

Nitish Kumar नीतीश कुमार bihar cabinet Bihar Teachers Recruitment Bihar Teachers Recruitment Rules bihar government teacher Bihar JObs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें