Advertisment

CG Guest Lecturer Bharti: गेस्ट लेक्चरर के लिए बने भर्ती नियम में गड़बड़ी, कहीं अनुभव के अंक दे रहे, कहीं नहीं, क्या है विवाद

CG Guest Lecturer Bharti:महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में गेस्ट लेक्चर पदों पर भर्ती के लिए बनी उच्च शिक्षा विभाग की नीति विवादों में है.

author-image
Kalpana Madhu
CG Guest Lecturer Bharti

CG Guest Lecturer Bharti

CG Guest Lecturer Bharti: छत्तीसगढ़ में महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में गेस्ट लेक्चर पदों पर भर्ती के लिए बनी उच्च शिक्षा विभाग की नीति विवादों में आ गई है। विभाग ने भर्ती के जो नियम बनाए हैं, उसके कारण विश्वविद्यालय में पढ़ा चुके शिक्षक अनुभवहीन माने जा रहे हैं।

Advertisment

दरअसल, विश्वविद्यालय में अंशकालीन शिक्षक के रूप में सालों तक पदस्थ रहे शिक्षकों के अध्यापन अनुभव को महाविद्यालयों में जीरो माना जा रहा है।

ये है विवाद  

उच्च शिक्षा विभाग ने गेस्ट लेक्चरर के लिए जो भर्ती नियम तैयार किया है। उसमें अनुभव के लिए 30 अंक देने का प्रावधान किया गया है। इसमें लिखा गया है कि शासकीय महाविद्यालय में एक शैक्षणिक सत्र में न्यूनतम 5 माह अध्यापन कार्य पूर्ण करने पर 5 अंक दिए जाएंगे।

इसमें विश्वविद्यालय में अध्यापन के संबंध में कोई गाइडलाइन नहीं है। इसके आधार पर महाविद्यालय अपने यहां गेस्ट लेक्चरर की भर्ती करते समय विश्वविद्यालय के अध्यापन अनुभव को जीरो मानते हुए मेरिट लिस्ट तैयार कर रहे हैं।

Advertisment

हालांकि, यूजीसी के भर्ती नियम में अनुभव के लिए अधिकतम 10 अंक है। इसमें भी प्रत्येक वर्ष के लिए अधिकतम दो अंक है। इस नियम की भी अनदेखी की गई।

तीन मामले अभी तक आए हैं सामने

जांजगीर में अनुभव को माना जीरो

शासकीय टीएसएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जांजगीर में रसायन शास्त्र के लिए जो मेरिट सूची बनाई गई है, उसमें विश्वविद्यालय के अनुभव को जीरो माना गया है। यहां डॉ. आडिल और डॉ. यादव को अनुभव के शून्य अंक मिले हैं। इसके कारण पहले और दूसरे नंबर पर जिसे होना चाहिए, वो मेरिट लिस्ट में दूसरे और चौथे नंबर पर पहुंच गया है।

डोंगरगढ़ में अनुभव के मिले अंक

शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोंगरगढ़ में भौतिकी विषय के लिए अतिथि व्याख्याता की मेरिट लिस्ट में विश्वविद्यालय के अनुभव पर अंक दिए गए हैं। कोटा रायपुर के मनोज को अनुभव के 15 अंक मिले हैं। ये अंक इनको विश्वविद्यालय में अध्यापन के आधार पर दिया गया है। बता दें कि यहां पीएचडी, नेट/सेट और एमफिल की अलग- अलग मेरिट लिस्ट बनी है।

Advertisment

धमतरी में पहले अंक दिए पर बाद में हटा दिए

नियम को लेकर महाविद्यालयों में कन्फ्यूजन को ऐसे समझा जा सकता है कि जिस आवेदक को जांजगीर के टीएलसी कॉलेज में अनुभव के अंक नहीं दिए गए। उसी को धमतरी के बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्वविद्यालय में पढ़ाने के अनुभव के आधार पर अंक दिए गए हैं। हालांकि, अंतिम सूची में अनुभव को हटा दिया गया।

गेस्ट लेक्चरर से चलाया जाता है काम

राज्य शासन की ओर से कॉलेज में अतिथि प्राध्यापक के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाता है. यूजी कॉलेज के लिए 6 माह और पीजी के कॉलेज के लिए 8 माह तक ही इन गेस्ट लेक्चरर्स को रखा जाता है.

इन्हें प्रति व्याख्यान ₹300 दिया जाता है और अगर कोई सहायक अध्यापक बीमार पड़ जाए या शासकीय छुट्टी या त्योहार में छुट्टी ले लेता है, तो उन्हें पेमेंट नहीं दिया जाता.

Advertisment

हालत यह है कि अगर कोई महिला प्राध्यापक प्रस्तुति अवकाश में चली जाए तो उन्हें पेमेंट नहीं मिलता. यहां तक कि उन्हें नौकरी से निकाल भी दिया जाता है. जिसको लेकर अतिथि प्राध्यापक कॉलेज में पढ़ाने के लिए कई बार इनकार भी कर देते हैं.

ये भी पढ़ें: CG Dahi Handi 2024: रायपुर में आज दही हांडी प्रतियोगिता, विजेता को मिलेगा 7.51 लाख की राशि, सीएम सांय होंगे शामिल

CG Guest Lecturer Bharti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें