Advertisment

कब पूरी होगी मोदी की गारंटी: छत्तीसगढ़ के शिक्षक 2 अक्टूबर को करेंगे सत्याग्रह पदयात्रा, सरकार से है ये डिमांड

Teachers Protest In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश के सभी शिक्षक 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर सत्याग्रह पदयात्रा करेंगे

author-image
Rohit Sahu
कब पूरी होगी मोदी की गारंटी: छत्तीसगढ़ के शिक्षक 2 अक्टूबर को करेंगे सत्याग्रह पदयात्रा, सरकार से है ये डिमांड

Teachers Protest In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश के सभी शिक्षक 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर सत्याग्रह पदयात्रा करेंगे। पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत मोदी की गारंटी को लागू करने की मांग को लेकर शिक्षक गांधी जयंती के दिन राजधानी में सत्याग्रह पदयात्रा करने वाले हैं। चुनावी घोषणा पत्र में सरकार ने उनसे वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ। शिक्षकों का कहना है कि पदोन्नति सभी वर्गों में न होने की वजह से एक ही पद में 20 से 24 साल भी हो गए हैं, जिससे शिक्षक एल बी संवर्ग का मनोबल टूट रहा है। पदयात्रा (Satyagraha Padayatra) के बाद सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Advertisment
गांधी जयंती पर सत्याग्रह यात्रा

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा। मोर्चा की प्रमुख मांगें हैं कि पूर्व सेवा गणना करते हुए एलबी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना,  सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण, केंद्र की तरह 1 जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता देना। इन सभी मांगों को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा आंदोलन करेगा और सरकार से चर्चा करेगा।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा।

- 2 अक्टूबर: सत्याग्रह पदयात्रा - राजधानी रायपुर में एल.बी. संवर्ग के शिक्षक सत्याग्रह पदयात्रा निकालेंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे ¹.

Advertisment

- 14 अक्टूबर: ज्ञापन सौंपना - सभी जिला मुख्यालय में शिक्षक मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम मूल मांग सहित देय तिथि से लंबित महंगाई भत्ता और एरियर्स की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा.

- 1 नवंबर: राज्य स्थापना दिवस - प्रदेश भर के शिक्षक पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर अपनी सेल्फी, फोटो सहित सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे.

- 11 नवंबर: ज्ञापन सौंपना - छत्तीसगढ़ के 146 विकास खंड में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम, तहसीलदार, और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में ज्ञापन दिया जाएगा.

Advertisment

- 12-24 नवंबर: मांग पत्र सौंपना - मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, जिला, जनपद, पंचायत सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों को पुरानी सेवा गणना करने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा जाएगा.

- 25 नवंबर: पैदल मार्च - मोर्चा के प्रदेश भर के पदाधिकारी राजधानी रायपुर के इंद्रावती से महानदी भवन तक पैदल मार्च कर मंत्रालय में मांग पत्र देंगे.

यह भी पढ़ें: Prashant Kishore: चुनावी रणनीतिकार Prashant Kishore का बड़ा बयान, कहा- Modi की लोकप्रियता घटी

Advertisment
Chhattisgarh छत्तीसगढ़ raipur रायपुर शिक्षकों ने सत्याग्रह पदयात्रा करने का लिया निर्णय Teachers decided to do Satyagraha padyatra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें