Advertisment

World Teachers Day: इस देश में टीचर्स को मिलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी, जानकर चौंक जाएंगे आप, भारत में शिक्षकों का ये हाल

World Teachers Day 2024: शिक्षकों की भूमिका समाज में बेहद महत्वपूर्ण होती है, जिसके कारण उन्हें काफी आदर और सम्मान प्राप्त होता है।

author-image
Aman jain
World Teachers Day 2024

World Teachers Day 2024

World Teachers Day 2024: शिक्षकों की भूमिका समाज में बेहद महत्वपूर्ण होती है, इस कारण उन्हें काफी आदर और सम्मान प्राप्त होता है। हालांकि, भारत और कई अन्य देशों में उनके परिश्रम के अनुरूप सैलरी नहीं मिलती है, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां शिक्षकों की सैलरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में जो अपने यहां के टीचर्स को दुनिया में सबसे ज्‍यादा सैलरी देते हैं।

Advertisment

इस देश में सबसे ज्‍यादा सैलरी

यूरोप का एक छोटा लेकिन संपन्न देश लक्जमबर्ग है जो पूरी दुनिया में अपने शिक्षकों को सबसे ज्‍यादा सैलरी देने के लिए जाना जाता है। यहां टीचर्स अपने स्‍टूडेंट्स को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए काम करते हैं और उनकी इस मेहनत को सरकार भी ज्‍यादा सैलरी देकर सम्मानित करती है। हाल ही में World of Statistics की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि लक्जमबर्ग में 15 साल का अनुभव रखने वाले शिक्षक को सालाना 104,846 डॉलर (करीब 87 लाख रुपए) की सैलरी दी जाती है।

publive-image

दूसरे नंबर पर आता ये देश

आपको बता दें कि लक्जमबर्ग के बाद जर्मनी का स्थान आता है, जो यूरोप की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश है। जर्मनी में प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों की वार्षिक सैलरी 85,049 डॉलर (करीब 70 लाख रुपये) है, जो वैश्विक स्तर पर सबसे ज्‍यादा मिलने वाली सैलरी में से एक है।

यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए खुशखबरी: अब घर बैठे बिना प्रॉपर्टी या मंथली इनकम डाक्यूमेंट्स बताए मिलेगा 50 लाख तक का लोन, जानें कैसे
publive-image

Advertisment

भारत में सैलरी का हाल

आपको बता दें कि भारत में जहां शिक्षकों को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन उनकी औसतन वार्षिक सैलरी 8,828 डॉलर (लगभग 7.34 लाख रुपए) है, जो महीने के आधार पर करीब 61 हजार रुपए निकलकर आती है। इस तरह भारत की तुलना में लक्जमबर्ग में शिक्षकों की सैलरी लगभग 12 गुना अधिक है।

इस देश में मिलती सबसे कम सैलरी (World Teachers Day 2024)

अपने देश के शिक्षकों को सैलरी देने के मामले में पाकिस्‍तान का नाम नीचे आता है। पाकिस्तान का नाम सबसे कम वेतन देने वाले देशों में शामिल है। आपको बता दें कि वहां शिक्षकों को सालाना (World Teachers Day 2024) औसतन केवल 2,603 डॉलर (लगभग 2.16 लाख रुपये) का वेतन मिलता है। यह वेतन अन्य देशों की तुलना में बहुत ही कम है।

1 साल पहले जारी की World of Statistics की रिपोर्ट

Advertisment

यह भी पढ़ें- पुलिस विभाग में नौकरी का अच्छा मौका: इस राज्य में निकली कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, जानें कब है आवेदन की आखिरी तारीख

salary INDIAN STUDENTS teachers salary Indian teachers How much salary indian teacher get Teachers salary in foreign Country Teachers salary in india teachers pay top 10 cuntries to pay higest to teachers top 10 highest paying teacher countries teacher sallary in Switzerland World Teachers Day 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें