World Teachers Day 2024: शिक्षकों की भूमिका समाज में बेहद महत्वपूर्ण होती है, इस कारण उन्हें काफी आदर और सम्मान प्राप्त होता है। हालांकि, भारत और कई अन्य देशों में उनके परिश्रम के अनुरूप सैलरी नहीं मिलती है, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां शिक्षकों की सैलरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में जो अपने यहां के टीचर्स को दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी देते हैं।
इस देश में सबसे ज्यादा सैलरी
यूरोप का एक छोटा लेकिन संपन्न देश लक्जमबर्ग है जो पूरी दुनिया में अपने शिक्षकों को सबसे ज्यादा सैलरी देने के लिए जाना जाता है। यहां टीचर्स अपने स्टूडेंट्स को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए काम करते हैं और उनकी इस मेहनत को सरकार भी ज्यादा सैलरी देकर सम्मानित करती है। हाल ही में World of Statistics की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि लक्जमबर्ग में 15 साल का अनुभव रखने वाले शिक्षक को सालाना 104,846 डॉलर (करीब 87 लाख रुपए) की सैलरी दी जाती है।
दूसरे नंबर पर आता ये देश
आपको बता दें कि लक्जमबर्ग के बाद जर्मनी का स्थान आता है, जो यूरोप की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश है। जर्मनी में प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों की वार्षिक सैलरी 85,049 डॉलर (करीब 70 लाख रुपये) है, जो वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा मिलने वाली सैलरी में से एक है।
यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए खुशखबरी: अब घर बैठे बिना प्रॉपर्टी या मंथली इनकम डाक्यूमेंट्स बताए मिलेगा 50 लाख तक का लोन, जानें कैसे
भारत में सैलरी का हाल
आपको बता दें कि भारत में जहां शिक्षकों को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन उनकी औसतन वार्षिक सैलरी 8,828 डॉलर (लगभग 7.34 लाख रुपए) है, जो महीने के आधार पर करीब 61 हजार रुपए निकलकर आती है। इस तरह भारत की तुलना में लक्जमबर्ग में शिक्षकों की सैलरी लगभग 12 गुना अधिक है।
इस देश में मिलती सबसे कम सैलरी (World Teachers Day 2024)
अपने देश के शिक्षकों को सैलरी देने के मामले में पाकिस्तान का नाम नीचे आता है। पाकिस्तान का नाम सबसे कम वेतन देने वाले देशों में शामिल है। आपको बता दें कि वहां शिक्षकों को सालाना (World Teachers Day 2024) औसतन केवल 2,603 डॉलर (लगभग 2.16 लाख रुपये) का वेतन मिलता है। यह वेतन अन्य देशों की तुलना में बहुत ही कम है।
1 साल पहले जारी की World of Statistics की रिपोर्ट
Teachers' salaries:
🇱🇺 Luxembourg: $104,846
🇩🇪 Germany: $85,049
🇳🇱 Netherlands: $70,899
🇨🇦 Canada: $70,331
🇦🇺 Australia: $68,608
🇺🇸 USA: $63,531
🇮🇪 Ireland: $62,337
🇩🇰 Denmark: $62,301
🇰🇷 South Korea: $60,185
🇦🇹 Austria: $57,638
🇳🇿 New Zealand: $52,698
🇳🇴 Norway: $50,677
🇪🇸…— World of Statistics (@stats_feed) October 22, 2023
यह भी पढ़ें- पुलिस विभाग में नौकरी का अच्छा मौका: इस राज्य में निकली कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, जानें कब है आवेदन की आखिरी तारीख