Teachers Day 2025: गुरु सिर्फ हमें पढ़ाते ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की सही राह भी दिखाते हैं। वे हमारे भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारने का काम करते हैं। शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) पर अपने गुरुजनों को याद करना और उनके प्रति सम्मान प्रकट करना हमारी जिम्मेदारी है। इस खास दिन पर अगर शब्दों के जरिए आभार जताना चाहें, तो मोटिवेशनल कोट्स से बेहतर और कुछ नहीं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप 10 मोटिवेशनल कोट्स, जिन्हें आप अपने गुरुजनों को समर्पित कर सकते हैं और उनके मार्गदर्शन व आशीर्वाद के प्रति आभार प्रकट कर सकते हैं।
हर वो शख्स गुरु है,
जो हमें अंधेरे से उजाले की राह दिखाए।
गुरु सिर्फ किताबें नहीं पढ़ाते,
वो हमें जीवन जीने का तरीका सिखाते हैं।
ज्ञान का दीपक गुरु के बिना अधूरा है,
गुरु ही उसे प्रज्वलित करते हैं।
गुरु वो आईना हैं,
जो हमें हमारी असली पहचान दिखाते हैं।
सच्चा गुरु वही,
जो शिष्य के भीतर छिपी ताकत को बाहर लाए।
गुरु हमें सिर्फ ज्ञान नहीं देते,
बल्कि सोचने और समझने की शक्ति भी देते हैं।
गुरु का आशीर्वाद ही वो छत है,
जो हर तूफान में हमें सुरक्षित रखती है।
गुरु बिना जीवन अधूरा है,
गुरु ही साधना और सफलता की कुंजी हैं।
गुरु वो नहीं जो हमें रटाते हैं,
बल्कि वो हैं जो हमें जगाते हैं।
गुरु के बिना शिक्षा अधूरी है,
और शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है।
ये भी पढ़ें: Smart Saving Tips: 10वीं पास शख्स ने बचाए 1 करोड़ रुपए, ये उपाय करके आप भी बचा सकते हैं करोड़ों, जानें कैसे!