Teachers’ Day 2025: भोपाल में शिवाजी नगर के दुष्यंत संग्रहालय में शुक्रवार, 5 सितंबर को शिक्षक संदर्भ समूह का 15वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनसीईआरटी क्षेत्रीय शिक्षा संस्था के प्रोफेसर अश्विनी गर्ग का शिक्षा रत्न से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
बतौर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि देश का न प्रधानमंत्री, न चौकीदार, न कलेक्टर बड़ा है। जब तक हम शिक्षक को बड़ा नहीं बनाएंगे, तब तक समाज में वो भाव नहीं आएगा और भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना अधूरा ही होगा।
PM हो या DM, शिक्षक से पूछे क्या मैं आ सकता हूं?
प्रदेश के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि एक लाइन निकाल दीजिए कि पंचायत के पंच से लेकर देश के प्राइम मीनिस्टर से गांव के चौकीदार से लेकर कलेक्टर तक, अगर स्कूल में आएगा तो शिक्षक से पूछेगा क्या मैं आ सकता हूं। तब उस छात्र को अहसास होगा कि हमारा शिक्षक सबसे बड़ा है।
सरकार को लगता है शिक्षक नहीं ला सकते बदलाव
शिक्षक संदर्भ समूह संरक्षक व एमपी के रिटायर्ड मुख्य सचिव शरद चंद्र बेहार ने कहा कि शिक्षक सरकार को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला कोई वर्ग है। शिक्षक के नाम पर हम बेचारे माने जाते है और सरकार डीपीआई व डीईओ पर चल रही है। सरकार को नहीं लगता कि हम बदलाव कर सकते है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Teachers Day: पढ़ाने के लिए टीचर होना जरूरी नहीं, बुरहानपुर में फॉरेस्ट गार्ड और पटवारी बच्चों को दे रहे फ्री एजुकेशन
Teachers Day 2025: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में दो ऐसे शख्स हैं, जो सैकड़ों जरूरतमंदों का भविष्य गढ़ रहे हैं। सरकारी नौकरी के बाद खाली समय में बच्चों को नि:शुल्क पढ़ा रहे हैं। वें अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा उन बच्चों पर हर महीने खर्च कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…