Advertisment

शिक्षक दिवस पर छात्र ने किया ऐसा कांड, फिर मास्टर जी ने छात्र की तबीयत से कर दी कुटाई!

author-image
Bansal news

शिक्षक दिवसपर छात्र ने किया ऐसा कांड, मास्टर साहब ने तबीयत से कर दी कुटाई!

Advertisment

शिक्षक दिवस पर होने वाले कार्यक्रम तो देखे होंगे जिनमें बच्चे अपनी ओर से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसे ही एक अति उत्साही बच्चे ने सेलिब्रेशन के दौरान कुछ ऐसा कर दिया कि मास्टर साहब ने उसे इस दिन भी नहीं बख्शा। वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम चल रहा है. सभी छात्र इसके लिए एक जगह पर इकट्ठा हैं. इसी बीच एक छात्र ने मास्टर साहब के सामने ही ऐसी हरकत कर दी कि टीचर खुद को रोक नहीं पाए. टीचर कुर्सी पर आराम से बैठे हुए थे, तभी एक छात्र सेलिब्रेशन में कुछ ज्यादा ही डूब गया .वो इधर-उधर स्नोस्प्रे उड़ाते हुए मास्टर साहब के पास पहुंच जाता है. वो उनके मुंह पर भी स्प्रे मार देता है. फिर क्या था, मास्टर साहब के गुस्से का पारा चढ़ता है और वो वहीं छात्र को पकड़कर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने लगते हैं। वीडियोइंस्‍टाग्राम पर @memecentral.tebहैंडल से शेयर किया गया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें