Advertisment

Teachers Day 2021: राष्ट्रपति कोविंद ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों को दीं शुभकामनाएं

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस Teachers Day 2021 की पूर्व संध्‍या पर शनिवार को देशभर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि एक....

author-image
Bansal News
Independence Day 2021: 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस Teachers Day 2021 की पूर्व संध्‍या पर शनिवार को देशभर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि एक मजबूत एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में बहुमूल्य योगदान देने के लिये वह सम्पूर्ण शिक्षक समुदाय के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

Advertisment

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षक दिवस प्रख्‍यात विद्वान, दार्शनिक और Teachers Day 2021 शिक्षाविद पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘शिक्षक दिवस ऐसा अवसर Teachers Day 2021 है जब हम अपने बच्चों के बौद्धिक एवं नैतिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सभी शिक्षकों की समर्पित सेवाओं का सम्मान करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान शिक्षकों Teachers Day 2021 द्वारा अपनाये गए अध्यापन के तरीके में महत्वपूर्ण बदलाव आया और लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों ने ऑनलाइन शिक्षा लागू होने पर इससे जुड़ी चुनौतियों को स्वीकार किया।

Advertisment

कोविंद ने कहा कि शिक्षकों ने छात्रों को निर्बाध शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करने के लिये प्रभावी कदम उठाये। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा, ‘‘एक मजबूत एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में बहुमूल्य Teachers Day 2021 योगदान देने के लिये हम सभी सम्पूर्ण शिक्षक समुदाय के प्रति आभार प्रकट करते हैं।’’

Bansal News bansal Teachers Day Teachers Day 2021 bansal breaking today national award for teachers application form 2020 national award for teachers application form 2021 national awards to teachers 2020 winner national best teacher award 2021 national teachers award 2020 national teachers award 2021 login
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें