RSMSSB Teacher Vacancy 2022-23: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले और शिक्षक बनने का सपना संजोए लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है जिसमें राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने प्राथमिक और माध्यमिक (स्तर 1 और स्तर 2) शिक्षक के पदों (RSMSSB Teacher Vacancy 2022-23) को भरने के लिए आवेदन मांगे है जिसमें 50 हजार के करीब आवेदन पत्र भरे जाएगे।
इस लिंक के जरिए करे आवेदन
यहां पर उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://recruitment.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (RSMSSB Teacher Vacancy 2022-23) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इन लिंकों RSMSSB Teacher Vacancy 2022-23 Notification PDF 1 और RSMSSB Teacher Vacancy 2022-23 Notification PDF 2 के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (RSMSSB Teacher Vacancy 2022-23) प्रक्रिया के तहत कुल 48,000 पदों को भरा जाएगा.
जाने कैसे करे आवेदन
आपको बताते चलें कि, ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 21 दिसंबर है तो वहीं पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 जनवरी दी गई है। यहां पर परीक्षा में कुल 48 हजार तक पदों को भरा जाएगा। यहां परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क- 450 रुपये, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क- 250 रुपये है।