Advertisment

MP शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ाया: अंकुर की जगह मुरैना का मनोज परीक्षा देने पहुंचा,जानें कैसे हुआ खुलासा

Indore News: इंदौर में प्राइमरी और मिडिल शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया, एडमिट कार्ड जांच में खुलासा, पुलिस ने मामला दर्ज किया।

author-image
BP Shrivastava
Indore News

हाइलाइट्स

  • शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी कैंडिडेट पकड़ाया
  • अंकुर की जगह मनोज पहुंचा परीक्षा देने
  • फर्जी कैंडिडेट मुरैना को रहने वाला
Advertisment

Indore News: मध्यप्रदेश में प्राइमरी और मिडिल शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इंदौर के इस्लामिया करीमिया कॉलेज पलासिया परीक्षा केंद्र पर शनिवार, 26 अप्रैल को एक फर्जी परीक्षार्थी मनोज प्रजापत को पकड़ा गया, जो अंकुर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। मनोज मूलरूप से मुरैना का रहने वाला है।

केंद्राध्यक्ष आरिफ पटेल को एडमिट कार्ड की जांच के दौरान संदेह हुआ। जब एडमिट कार्ड और दस्तावेजों से फोटो का मिलान किया गया तो गड़बड़ी सामने आई। आधार कार्ड मांगे जाने पर भी दोनों की पहचान अलग निकली। सख्ती से पूछताछ करने पर मनोज ने कबूल किया कि वह अंकुर के स्थान पर परीक्षा देने आया था।

पुलिस ने फर्जी कैंडिडेट को हिरासत लिया

केंद्राध्यक्ष की सूचना पर पुलिस ने मनोज को हिरासत में ले लिया है और अब मनोज तथा अंकुर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

10 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती

जानकारी के मुताबिक कर्मचारी चयन मंडल राज्य भर में शिक्षकों के 10,000 से अधिक पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है। इस घटना से परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

केंद्राध्यक्ष ने क्या बताया ?

केंद्राध्यक्ष आरिफ पटेल ने बताया कि प्राइमरी-मिडिल शिक्षक के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में अंकुर नाम से शामिल हो रहे अभ्यर्थी और मनोज के दस्तावेजों में कई विसंगति थी। शक होने पर कड़ाई से पूछताछ की, तो अभ्यर्थी से सारी सच्चाई बता दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: मंदसौर में बिना मुंडेर के कुएं में गिरी श्रद्धालुओं से भरी वैन, 5 की मौत, कई लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Advertisment

दोस्त की जगह परीक्षा देने आया

पुलिस की पूछताछ में मनोज ने बताया कि वह दोस्ती के खातिर परीक्षा देने आया है। उसने बताया कि अंकुर और वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के साथी हैं। अंकुर को लगा कि शिक्षक चयन परीक्षा में वह सफल नहीं हो पाएगा, इसलिए योजनाबद्ध तरीके से फर्जी दस्तावेज बनवाए और अंकुर के स्थान पर वह परीक्षा देने आया है। मामले में पुलिस मनोज के साथ अंकुर पर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

MP में भी केंद्र के समान DA: मप्र में कर्मचारियों को मिलेगा 55% DA,‌ जुलाई 2024 से 3%, बाकी 2% जनवरी 2025 से

MP DA Hike: रविवार को राज्य कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा मिला। राजपत्रित अधिकारी सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया। सरकार के इस फैसले से 7 लाख अधिकारियों-कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Indore News Teacher recruitment fraud Indore fake candidate teacher selection exam news Islamia Karimia College exam fraud teacher recruitment exam 2025 Madhya Pradesh teacher recruitment scam
Advertisment
चैनल से जुड़ें