Advertisment

Teacher Recruitment 2022: होने वाली है 15000 पदों पर भर्ती ! यहां शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा एलान

15 हजार पदों पर भर्तियां होने वाली है जिसे लेकर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने बीते दिन सोमवार को एलान किया है।

author-image
Bansal News
Teacher Recruitment 2022: होने वाली है 15000 पदों पर भर्ती ! यहां शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा एलान

Teacher Recruitment 2022: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर शिक्षकों के 15 हजार पदों पर भर्तियां होने वाली है जिसे लेकर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने बीते दिन सोमवार को एलान किया है। बता दें कि, शिक्षकों की यह भर्तियां पश्चिम बंगाल में की जा रही है।

Advertisment

मंत्री बसु ने जाने क्या कहा

इसे लेकर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने बताया कि ग्रुप सी के अतिरिक्त पद 1,950 हैं. ग्रुप डी के अतिरिक्त पद 6,300 हैं. इसमें से 1,980 पद सृजित किए गए हैं. 4,337 पद सृजित किए जाने हैं. कक्षा IX, X में 1,077 और कक्षा XI और XII में 2,300 शिक्षक रिक्तियां हैं. कुल 9,716 पद सृजित किए जाने हैं. पहले 5,200 पद सृजित किए गए थे। जिन पदों के लिए राज्य उन सभी को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है जिनका नाम मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट में है. उस स्थिति में धांधली से भर्ती रद्द कर दी जाएगी और प्रतीक्षा सूची में पात्र उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

उम्मीदवारों ने दावे को नकारा

इसे प्रकार के बयान सामने आने के बाद नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने दावा किया है कि इस दिन मंत्री ने मौखिक रूप से क्या कहा है, इसके बारे में वेबसाइट पर कम से कम एक अधिसूचना प्रकाशित की जानी चाहिए। वहीं पर मंत्री का कहना है कि, सभी की नियुक्ति कोर्ट का आदेश मिलने के बाद की जाएगी।

Kolkata कोलकाता kolkata news west bengal news Mamata Banerjee पश्चिम बंगाल Calcutta High Court SSC Bengal 15000 teachers will be appointed in Bengal Bengal Government Bengal Teachers vacancies Education Minister Bratya Basu announced Bratya Basu Kolkata News Update Kolkata West Bengal recruitment scam rigged joining will be cancelled School Service Commission West Bengal News Update कोलकाता की ताजा खबरें पश्चिम बंगाल बंगाल बंगाल की ताजा खबरें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें