Teacher Recruitment 2022: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर शिक्षकों के 15 हजार पदों पर भर्तियां होने वाली है जिसे लेकर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने बीते दिन सोमवार को एलान किया है। बता दें कि, शिक्षकों की यह भर्तियां पश्चिम बंगाल में की जा रही है।
मंत्री बसु ने जाने क्या कहा
इसे लेकर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने बताया कि ग्रुप सी के अतिरिक्त पद 1,950 हैं. ग्रुप डी के अतिरिक्त पद 6,300 हैं. इसमें से 1,980 पद सृजित किए गए हैं. 4,337 पद सृजित किए जाने हैं. कक्षा IX, X में 1,077 और कक्षा XI और XII में 2,300 शिक्षक रिक्तियां हैं. कुल 9,716 पद सृजित किए जाने हैं. पहले 5,200 पद सृजित किए गए थे। जिन पदों के लिए राज्य उन सभी को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है जिनका नाम मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट में है. उस स्थिति में धांधली से भर्ती रद्द कर दी जाएगी और प्रतीक्षा सूची में पात्र उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
उम्मीदवारों ने दावे को नकारा
इसे प्रकार के बयान सामने आने के बाद नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने दावा किया है कि इस दिन मंत्री ने मौखिक रूप से क्या कहा है, इसके बारे में वेबसाइट पर कम से कम एक अधिसूचना प्रकाशित की जानी चाहिए। वहीं पर मंत्री का कहना है कि, सभी की नियुक्ति कोर्ट का आदेश मिलने के बाद की जाएगी।