Advertisment

Korba News: कोरबा में टीचर ने 5वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई, पिता ने शिक्षा अधिकारी से की शिकायत

Korba News: कोरबा में निजी स्कूल के 5वी कक्षा के छात्र की टीचर द्वारा बगैर कारण बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है.

author-image
Manya Jain
Korba News: कोरबा में टीचर ने 5वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई, पिता ने शिक्षा अधिकारी से की शिकायत

हाइलाइट्स 

  • शिक्षिक ने की 5वीं के छात्र से मारपीट
  • छात्र के शरीर में आई गंभीर चोट
  • अग्रसेन पब्लिक स्कूल की घटना
Advertisment

Korba News: कोरबा के निजी स्कूल में 5वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. जहाँ दर्री रोड संचालित अग्रसेन पब्लिक स्कूल (Korba News) की टीचर ने बगैर कारण 5वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई की है.

शिक्षिका के छात्र को डंडे से पीटने के कारण मासूम के शरीर पर जख्म के निशान आ गए हैं. बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी से की है.

publive-image

   पिता ने शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र

बच्चे के पिता ने शिक्षा अधिकारी (Korba News) से शिकायत करते हुए पत्र लिखा है. इस पत्र में बच्चे के पिता ने बताया कि " स्कूल में इंग्लिश पिरियड के दौरान स्कूल की शिक्षिका नाज परविन सिद्दीकी ने छात्र देव श्रीवास से कॉपी की मांग की थी.

Advertisment

संबंधित खबर:

Ambikapur News: कक्षा 6वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, स्कूल टीचर को भेजा जेल

कॉपी नही मिलने की बात पर नाराज होकर छात्र के विरुद्ध अभद्र भाषा और लकड़ी के डण्डे से लगातार 20-25 बार डण्डे से पिटाई की.

जिससे छात्र के दोनों पैर जख्मी हो गए. इसके बाद शिक्षिका (Korba News) ने गुस्से में टी.सी. निकालने की धमकी देते हुए छात्र को खींचकर दूसरे कक्षा में अन्य विद्यार्थी के बीच बैंच पर लगभग पूरे पिरियड के दौरान खड़ा रखा".

Advertisment

publive-image

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें