Advertisment

kota: कोटा में छात्रा की हत्या का आरोपी शिक्षक गुरुग्राम में गिरफ्तार

kota: कोटा में छात्रा की हत्या का आरोपी शिक्षक गुरुग्राम में गिरफ्तारteacher-accused-of-murder-of-girl-student-in-kota-arrested-in-gurugram

author-image
Bansal Desk
kota: कोटा में छात्रा की हत्या का आरोपी शिक्षक गुरुग्राम में गिरफ्तार

कोटा। राजस्थान के कोटा में 15 वर्षीय छात्रा की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर फरार हुए एक निजी ट्यूशन शिक्षक को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

आरोपी शिक्षक गौरव जैन (28) ने 13 फरवरी को रामपुरा सिटी थाने के अंतर्गत बजाजखाना इलाके में स्थित अपने घर के अंदर नाबालिग लड़की की हत्या कर दी थी और तब से वह फरार था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तीस पुलिस टीमों का गठन किया था और वे अंततः सोमवार देर रात सफल रहे जब गौरव जैन को गुरुग्राम में उसकी बहन के घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गौरव जैन के पुलिस से छिपने के लिए अपनी बहन के पास पहुंचने की संभावना के मद्देनजर वहां एक टीम तैनात की गई थी। कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'जैन को घरों में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया क्योंकि उसकी बहन टोंक (राजस्थान) में एक पारिवारिक समारोह में थी।' गौरव को कोटा वापस लाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग के परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर जैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरव के पकड़े जाने के डर से आत्महत्या करने की आशंका बनी हुई थी, इसीलिए कोटा नगर निगम के गोताखोरों ने कोटा के आसपास चंबल नदी और नहरों की भी तलाशी ली।

इस बीच, कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रवि दत्त गौर ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी, जबकि शहर के कुछ अन्य कोचिंग संस्थानों ने गौरव के बारे में सूचना देने वालों के लिए चार लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। पुलिस ने कहा था कि गौरव तीन साल से लड़की को पढ़ा रहा था और वे दोनों ही पड़ोसी थे। लड़की गौरव के घर के अंदर गले में फंदा और हाथ बंधे हुए सांस के लिए हांफ रही थी। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि घटना के दिन लड़की गौरव के घर पर अकेली छात्रा थी। लड़की की मौत के बाद, स्थानीय लोगों ने दुकानों को बंद करने का आह्वान किया और वे बड़ी संख्या में पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए।

Advertisment
rajasthan news Kota Murder case Tuition teacher accused of killing 14 year old girl Tuition teacher arrested from Gurgaon
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें