Advertisment

20 हजार की डाउन पेमेंट पर खरीदी मोपेड: डीजे से जुलूस निकालने पर खर्च कर दिये 60 हजार, इस वजह से गाड़ी जब्त भी हो गई

Tea Seller Purchase Moped: शोरुम स्टॉफ ने भी ऐसी दीवानगी पहली कभी नहीं देखी। चायवाला क्रेन, बग्गी, डीजे के साथ मोपेड खरीदने के लिये गया था।

author-image
Rahul Sharma
Tea-Seller-Purchase-Moped

Tea Seller Purchase Moped: लोगों के शौक भी अजब गजब होते हैं। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक चायवाले ने अपनी बेटी के लिए 20 हजार की डाउन पेमेंट कर मोपेड खरीदी। शोरूम से घर लाने के लिये उस पर 60 हजार रुपये खर्च कर दिए।

Advertisment

मोपेड का जुलूस निकालने के लिए डीजे बजा और क्रेन के सहारे मोपेड को हवा में लहराया गया। बिना परमिशन के डीजे बजाने पर मामला दर्ज हुआ और जिसे मोपेड की आने की खुशी में ये श्वांग रचा गया था जानकारी के अनुसार पुलिस ने वह भी जब्त कर ली है। हालांकि बाद में जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया।

ईएमआई पर दिलाई बेटी को मोपेड

शिवपुरी जिले में मुरारी लाल कुशवाह चाय की दुकान चलाते हैं। वे 13 अक्टूबर, रविवार को बेटी के लिए एक मोपेड लेने शोरूम पहुंचे। क्रेन, बग्गी, डीजे व नाचते हुए लोगों को देख शोरूम स्टाफ भी चकित रह गया। मुरारी ने 90 हजार की मोपेड खरीदी। उन्होंने 20 हजार डाउन पेमेंट की और 3 हजार की ईएमआइ बनाई।

घर ले जाने खर्च कर दिए 60 हजार रुपए

मुरारी से जब ये पूछा गया कि 20 हजार की डाउन पेमेंट कर जिस मोपेड को लाया गया है, उसके जुलूस पर 60 हजार खर्च क्यों कर रहे हो। इस पर मुरारी ने बताया कि मैं अपनी बेटी की खुशी के लिए यह सब कर रहा हूं। शोरूम संचालक का कहना है कि उनके यहां वाहन लेने तो कई आते है, लेकिन ऐसी दीवानगी पहली बार देखी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: एक प्रदेश, एक चुनाव: एक साथ हो सकते हैं पंचायत और निकाय चुनाव, कमेटी ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट

बिना परमिशन डीजे बजाने पर केस दर्ज

मोपेड खरीदने के बाद मुरारी एसपी कोठी से होकर तेज आवाज में डीजे बजाते हुए गुजर रहा था। तभी कोतवाली पुलिस ने डीजे को बंद कराकर उसे जब्त कर लिया। कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे के अनुसार बिना परमिशन के डीजे को तेज आवाज में बजाने पर डीजे संचालक और मुरारी कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: कुंभ के लिए भोपाल से चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें: पश्चिम-मध्य रेलवे से होगीं 6 ट्रेनें! जनवरी में आयोजित होगा प्रयागराज कुंभ

Advertisment

तीन साल पहले 12 हजार के मोबाइल पर 25 हजार खर्च किए

तीन साल पहले भी मुरारी कुशवाह ने मोबाइल खरीदने के बाद जुलूस निकाला था। उस वक्त मुरारी कुशवाह ने अपनी बेटी के लिए 12 हजार 500 रुपए का मोबाइल फाइनेंस करवाया था। लेकिन, मोबाइल को घर तक लाने में उसने 25 हजार रुपए डीजे और बग्गी पर खर्च कर दिए थे।

Tea Seller Purchase Moped 60 thousand spent on julus of new moped Shivpuri Tea Seller Murari Lal Kushwaha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें