Advertisment

TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH: कास्ट की पुरानी फोटो वायरल, बताए कौन है आपका फेवरेट

टेलीविजन का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कोई न कोई वजह से हमेशा चर्चित रहा हैं। यह शो पिछले 14 साल से कॉमेडी शो के नाम से चला आ रहा हैं।

author-image
Bansal News
TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH:  कास्ट की पुरानी फोटो वायरल, बताए कौन है आपका फेवरेट

TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH: टेलीविजन का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कोई न कोई वजह से हमेशा चर्चित रहा हैं। यह शो पिछले 14 साल से कॉमेडी शो के नाम से चला आ रहा हैं। हम सभी ने ये शो कभी न कभी देखा होगा। अगर आप भी इस शो के दाम है तो आपके लिए एक खास तस्वीर सामने आई हैं। बाघा का किरदार निभाने वाले तन्मय वेकारिया ने एक फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। इस फोटो में आपको शो के कई लोग दिखाई देंगे। अब इस पुरानी फोटो में लोगो को पहचानना एक बहुत बड़ा टास्क बन गया हैं।

Advertisment

publive-image

इस तस्वीर में की बात करें तो यहां पर कुछ लोग एक खूबसूरत बीच पर खड़े नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या आप पहचान पाए कि इस तस्वीर में बाघा, जेठालाल, बाबूजी और कई ऐसे लोग हैं जो आज आपके फेवरेट कलाकार हैं। ये तस्वीर यह भी बता रही है कि इस शो की टीम एक परिवार की तरह है जो आज सालों बाद भी एक साथ काम कर रही है। ये सभी एक दूसरे की पुरानी यादें किसी फैमिली के सदस्य की तरह संभाल कर रखते है।

बात करे इस तस्वीर की तो रेड टी शर्ट में आपको जेठालाल यानी दिलीप जोशी दिखाती दे रहे हैं। वही बापूजी यानी अमृत भट्ट भी मौजूद हैं। जेठालाल के दुकान में काम करने वाले बाघैस रसवीरमे कैप लगाए हैं। मजे की बात है की तन्मय को खुद उनकी इस तस्वीर में होने की जानकारी देनी पड़ी। इस फोटो को शेयर करते हुए तन्मय वेकारिया ने कैप्शन में लिखा, ऑस्ट्रेलिया दौरे की एक और तस्वीर …… में भी पीछे हूं ।

पिछले 14 सालों से यह शो अपनी शानदार एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों का मन खुश कर देता है। इस वजह से इन्हें फंसा का बेशुमार प्यार मिल रहा हैं। यह शो कॉमेडी के साथ साथ समाज में जागरूकता लाने की भी कोशिश करता हैं जिसमे हमे हमारी संस्कृति और सभ्यता का पता चले।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें