/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Bhopal-Nagar-Nigam-Budget-3.webp)
Bhopal Nagar Nigam Budget: मंगलवार को भोपाल शहर सरकार का बजट पेश हो गया। नगर निगम सभागार में प्रश्नकाल खत्म होने के बाद महापौर मालती राय ने बजट भाषण पड़ा। भोपाल शहर सरकार का कुल 3353 करोड़ का बजट पेश किया गया। शहर के बजट में टैक्स की बढ़ोत्तरी को लेकर महापौर ने अपना फैसला वापस लेते हुए शहरवासियों को राहत दी है।
इस बार के बजट में प्रॉपर्टी, जल या मनोरंजन टैक्स नहीं बढ़ाए गए। दरअसल MIC सदस्य और विपक्ष की आपत्ति के बाद टैक्स बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया गया था। बजट में आय और व्यय बराबर रहेगा। इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम की अनुमानित आय 3353 करोड़ 16 हजार रुपए रहेगी।
निगम का अनुमानित व्यय भी 3353 करोड़ 16 हजार रुपए ही रहेगी। बजट से पहले प्रश्कानल के दौरान महापौर मालती राय और नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। मेयर मालती राय ने दूसरी बार सदन में बजट पेश किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-02-at-2.18.27-PM-1-559x559.jpeg)
भोपाल की महापौर मालती राय ने कुल 3353 करोड़ का बजट पेश किया है। बजट में निगम अध्यक्ष निधि को 2 करोड़ रुपए, जबकि महापौर के लिए यह राशि 5 करोड़ रुपए है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-02-at-2.26.35-PM-559x559.jpeg)
वार्ड नियोजन निधि के रूप में प्रति वार्ड 25 लाख रुपए के मान से बजट में 21 करोड़ 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। साथ ही संपत्ति कर की 50 फीसदी की राशि भी वार्डों के विकास कार्यों पर खर्च होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-02-at-2.43.37-PM-559x559.jpeg)
जनता पर नहीं लगाया टैक्स- महापौर
भोपाल मेयर मालती राय ने बजट को अच्छा बताते हुए कहा कि- इस बार हमने कई नवाचार किए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-02-at-2.49.32-PM-859x483.jpeg)
बजट में कुछ भी नहीं- नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं है। नया बजट पुराने ही बजट का कॉपी पेस्ट है। पिछले साल बजट और खर्च का हिसाब भी नहीं दिया गया है।
ऐसा था पिछली बार का बजट
2023-24 के बजट में मेयर मालती राय ने 30 घोषणाएं की थी। इन घोषणाओं के पूरी होने की बात करें तो जनता से जुड़ी 11 फाइलें तो आगे ही नहीं बढ़ पाई। इसके अलावा 15 घोषणाओं पर थोड़ा बहुत काम ही हो पाया है।
भोपाल शहर सरकार का बजट भले ही आज पेश हो गया, लेकिन पुराने बजट को लेकर सवाल अब भी जारी है। व्यक्तिगत नल कनेक्शन, हर कॉलोनी में पार्क, बड़ा तालाब में झील महोत्सव, गुरुनानक देव कॉरिडोर जैसे कई वादें जो पिछले बजट में किए गए थे, अब तक पूरे नहीं हुए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-02-at-2.47.17-PM-859x483.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-02-at-1.04.51-PM-559x559.jpeg)
चैनल से जुड़ें