Advertisment

Bhopal Budget: अवैध कॉलोनियों का विकास, हॉकर्स कॉर्नर के लिए फंड,10 करोड़ से पार्कों का विकास, BMC के बजट में ये खास

Bhopal Nagar Nigam Budget: टैक्स बढ़ोत्तरी से राहत,नमो उपवन और पिछले बजट के प्रोजेक्ट ऐसा रहेगा भोपाल शहर सरकार का बजट?

author-image
Manya Jain
Bhopal Budget: अवैध कॉलोनियों का विकास, हॉकर्स कॉर्नर के लिए फंड,10 करोड़ से पार्कों का विकास, BMC के बजट में ये खास

Bhopal Nagar Nigam Budget: मंगलवार को भोपाल शहर सरकार का बजट पेश हो गया। नगर निगम सभागार में प्रश्नकाल खत्म होने के बाद महापौर मालती राय ने बजट भाषण पड़ा। भोपाल शहर सरकार का कुल 3353 करोड़ का बजट पेश किया गया। शहर के बजट में टैक्स की बढ़ोत्तरी को लेकर महापौर ने अपना फैसला वापस लेते हुए शहरवासियों को राहत दी है।

Advertisment

इस बार के बजट में प्रॉपर्टी, जल या मनोरंजन टैक्स नहीं बढ़ाए गए। दरअसल MIC सदस्य और विपक्ष की आपत्ति के बाद टैक्स बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया गया था। बजट में आय और व्यय बराबर रहेगा। इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम की अनुमानित आय 3353 करोड़ 16 हजार रुपए रहेगी।

निगम का अनुमानित व्यय भी 3353 करोड़ 16 हजार रुपए ही रहेगी। बजट से पहले प्रश्कानल के दौरान महापौर मालती राय और नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। मेयर मालती राय ने दूसरी बार सदन में बजट पेश किया।

publive-image

भोपाल की महापौर मालती राय ने कुल 3353 करोड़ का बजट पेश किया है। बजट में निगम अध्यक्ष निधि को 2 करोड़ रुपए, जबकि महापौर के लिए यह राशि 5 करोड़ रुपए है।

Advertisment

publive-image

वार्ड नियोजन निधि के रूप में प्रति वार्ड 25 लाख रुपए के मान से बजट में 21 करोड़ 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। साथ ही संपत्ति कर की 50 फीसदी की राशि भी वार्डों के विकास कार्यों पर खर्च होगी।

publive-image

जनता पर नहीं लगाया टैक्स- महापौर

भोपाल मेयर मालती राय ने बजट को अच्छा बताते हुए कहा कि- इस बार हमने कई नवाचार किए हैं।

publive-image

बजट में कुछ भी नहीं- नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं है। नया बजट पुराने ही बजट का कॉपी पेस्ट है। पिछले साल बजट और खर्च का हिसाब भी नहीं दिया गया है।

Advertisment

publive-image

ऐसा था पिछली बार का बजट

2023-24 के बजट में मेयर मालती राय ने 30 घोषणाएं की थी। इन घोषणाओं के पूरी होने की बात करें तो जनता से जुड़ी 11 फाइलें तो आगे ही नहीं बढ़ पाई। इसके अलावा 15 घोषणाओं पर थोड़ा बहुत काम ही हो पाया है।

publive-image

भोपाल शहर सरकार का बजट भले ही आज पेश हो गया, लेकिन पुराने बजट को लेकर सवाल अब भी जारी है। व्यक्तिगत नल कनेक्शन, हर कॉलोनी में पार्क, बड़ा तालाब में झील महोत्सव, गुरुनानक देव कॉरिडोर जैसे कई वादें जो पिछले बजट में किए गए थे, अब तक पूरे नहीं हुए।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें