Tax Free Countries in World: आयकर ( Income Tax) जहां पर हमारे देश में कमाई का एक हिस्सा लेने का जरिया होता है इसके कटने से आपकी सैलरी आधी हो जाती है भारत और अमेरिका ब्रिटेन में तो लोगों को टैक्स भरना पड़ता है क्या आप जानते है दुनिया में कुछ ऐसे देश भी है जहां आपको टैक्स एक भी रूपया नहीं चुकाना पड़ता है।
इन 10 देशों में टैक्स चुकाना जरूरी नहीं-
आपको बताते चलें कि, दुनिया के 10 देश ऐसे आते है जहां पर कर चुकाना इतना जरूरी नहीं है-
1- इस लिस्ट में पहले देश का नाम आता है द बहामास , जहां नागरिकों को एक भी रुपये का टैक्स नहीं देना पड़ता है. यहां पर सरकार केवल वैट और स्टांप जैसे चार्ज लगाती है. यह पर्यटन के लिहाज से मशहूर शहर है।
2- दूसरा नाम यहां पर मध्य अमेरिकी के देश पनामा का आता है जहां पर नागरिकों को कोई टैक्स का भगुतान नहीं करना पड़ता है, यहां समुद्र तटों और कैसीनो की एक बड़ी चेन है जो कैपिटल गेन पर भी टैक्स का भुगतान नहीं करना पड़ता है।
3- यहां पर लिस्ट में तीसरा नाम यूएई का आता है जो कच्चे तेल का व्यापार करने में सहायक होता है जिसकी आर्थिक स्थिति का आधार तेल उत्पादन होता है यहां पर नागरिकों को टैक्स नहीं देना होता है. वहीं ब्रुनेई कच्चे तेल का बड़ा भंडार रखता है. यह एक इस्लामिक कंट्री है और यहां के नागरिको को टैक्स नहीं देना होता है।
4- यहां पर लिस्ट में कुवैत और ओमान का नाम भी आता है जहां पर टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं होती है यहां पर तेल और गैस भंडार की वजह से इन दोनों देशों की अच्छी कमाई होती है जिसका कारण यह होता है कि, यहां पर टैक्स नहीं चुकाना पड़ता है वहीं पर कतर में भी तेल भंडार होने से किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है।
5- यहां पर मालदीव और मोनाको में भी टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है तो वहीं पर मालदीव एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है वही पर सबसे छोटे द्वीप राष्ट्र नौरू में नागरिकों को कोई टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है।
6- अफ्रीकी देश सोमालिया में भी स्थिति खराब होने की वजह से कोई टैक्स व्यवस्था नहीं है. इस कारण यहां टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है।