Advertisment

Tawang Math: आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है एशिया का सबसे पुराना बौद्ध मठ, जानें पूरी खबर

Tawang Math: रुणाचल प्रदेश के तवांग स्थित एशिया का सबसे पुराना बौद्ध मठ आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

author-image
Bansal News
Tawang Math: आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है एशिया का सबसे पुराना बौद्ध मठ, जानें पूरी खबर

तवांग। Tawang Math: अरुणाचल प्रदेश के तवांग स्थित मठ को भले ही एशिया का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा मठ होने का गौरव हासिल हो, लेकिन यह आज भी निर्बाध बिजली आपूर्ति और सुलभ स्वास्थ्य सेवा की सुविधा से वंचित है।

Advertisment

इस मठ के प्रमुख एबॉट शेडलिंग तुल्कु थुप्तेन तेंदर रिनपोचे के लिए चिंता का विषय यह भी है कि बड़ी संख्या में आने वाले लोग आसपास कचरा छोड़ जाते हैं।

सुविधाओं की कमी से चिंतित हैं अधीनस्थ

‘तवांग मठ’ के प्रमुख के रूप में पदभार संभालने का एक वर्ष पूरा कर चुके रिनपोचे अपने अधीनस्थ भिक्षुओं और शिक्षार्थियों से खुश हैं, लेकिन उनके लिए सुविधाओं की कमी उन्हें चिंतित करती हैं।

तवांग मठ एशिया का दूसरा सबसे बड़ा और भारत का सबसे पुराना मठ है। इसकी स्थापना वर्ष 1680-81 में हुई थी।

Advertisment

रिनपोचे ने एक दुभाषिया के माध्यम से अपनी मूल तिब्बती जुबान में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारे मठ के भिक्षु बहुत अनुशासित हैं और अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वे निर्धारित परंपराओं का अच्छी तरह से पालन कर रहे हैं।’’

स्वास्थ्य सुविधाओं का है अभाव

मठ प्रमुख ने कहा, ‘‘हमारे लिए एक बड़ा मुद्दा स्वास्थ्य सुविधाएं है। किसी भी स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति के मामले में हमारे भिक्षुओं को गुवाहाटी या तेजपुर की यात्रा करनी पड़ती है। अगर सरकार यहां भी इसी तरह की सुविधाएं सुनिश्चित कर दे तो यह हमारे लिए काफी मददगार होगा।’’

गुवाहाटी तवांग से लगभग 430 किमी दूर है जबकि तेजपुर लगभग 330 किमी की दूरी पर है। रिनपोचे ने अरुणाचल सरकार से मठ के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।

Advertisment

आज तक नहीं पहुंची बिजली

उनका कहना है, ‘‘आजकल प्रौद्योगिकी आधारित दुनिया है और इसमें बिजली महत्वपूर्ण है। लेकिन बिजली आपूर्ति नियमित नहीं है। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि अगर वह निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर सके, तो यह न केवल भिक्षुओं के लिए बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों और अति विशिष्ट आगंतुकों के लिए भी फायदेमंद होगा।’’

मठ की लोकप्रियता बढ़ने से यहां आने वाले आगंतुकों को संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर एबॉट ने अधिक लोगों के पहुंचने से होने वाले नुकसान के बारे में भी चेताया है।

ये भी पढ़ें: 

Diwali Special Sweet Recipe: इस स्वादिष्ट मिठाई से बनाएं अपनी दिवाली को और खास, जानें इसे बनाने की विधि

Advertisment

Diwali 2023: उज्जैन के महाकाल मंदिर में मनाई गई दीपावली, फुलझड़ी से हुई भस्म आरती

Aadhar Card News: आधार कार्ड को करिए लॉक, स्टेप-बाइ-स्टेप जानें प्रोसेस, नहीं होगा गलत इस्तेमाल

Western Railway Jobs: इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती

Diwali Shopping 2023: दिवाली पर शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 4 मार्केट्स, अभी करें रुख

Tawang Math, Buddhist Math, Arunachal Tawang Math, Arunachal Buddhist Math, Tawang

Arunachal Buddhist Math Arunachal Tawang Math Buddhist Math Tawang Tawang Math
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें