/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-09-15-at-11.16.31-AM.jpeg)
फ्लोरिडा। आज कल टैटू बनवाने का ट्रेंड काफी प्रचलित है। हर छोटे-बड़े शहर में तीन-चार Tattoo World Record आर्टिस्ट आसानी से मिल ही जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा शख्स सामने आया है, जिसने अपने बॉडी पर टैटूज बनावकर विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल, फ्लोरिडा के रहने वाले इस व्यक्ति का नाम फंकी मैटेस है। जिसने अपनी पीठ पर 225 लोगों के सिग्नेचर के टैटू बनवाए हैं।
[caption id="attachment_77577" align="aligncenter" width="367"]
Tattoo World Record[/caption]
आइडिया में बदला शौक
बता दें कि, फंकी अपने अजीबो गरीक शौक के कारण फेमस हुए हैं। वह पहले खुद एक टैटू आर्टिस्ट है। Tattoo World Record वह बताते हैं कि, उन्हें ख्याल आया कि क्यों ना अपने शरीर पर ऐसा टैटू बनाया जाएं, जिससे दुनिया में अलग पहचान मिलें। वह आगे बताते हैं कि, उन्होंने सोचा कि वह अपने दोस्तों और परिचितों से साइन लेंगे। जिसके बाद यहीं से उनका शौक आइडिया में बदल गया।
[caption id="attachment_77578" align="aligncenter" width="325"]
Tattoo World Record[/caption]
इन-इन सेलिब्रिटीज के साइन हैं शामिल
फंकी के पीठ पर कई सेलिब्रिटीज के साइन के टैटूज हैं। उनके शरीर पर 225 से ज्यादा टैटू हैं। Tattoo World Record जिसमें स्टैन ली, विल स्मिथ, एलिजाह वुड, माइकल फॉर्स, माइक टासयन आदि शामिल हैं। मैटेस का कहना है कि वह अपने शरीर पर 300 टैटूज बनवाना चाहते हैं।
[caption id="attachment_77579" align="aligncenter" width="323"]
Tattoo World Record[/caption]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें