Tata Tiago EV . टाटा मोटर्स अपनी बेमिसाल मजबूती से ग्राहकों का हमेशा से ही भरोसा जीतती आई है। यही वजह है की टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में सभी कंपनियों से आंगे है। पिछले कुछ समय में पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी होने के बाद से लोग इलेक्ट्रिक कारों की ओर काफी ज्यादा रुख कर करे है। टाटा मोटर्स टाटा नेक्सॉन ईवी इन दिनों ट्रेंड में चल रही है। यह कार सबसे ज्यादा बिक रही है।
मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉस
टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में सबसे आगे है। कंपनी की टाटा नेक्सॉन ईवी सबसे ज्यादा बिक रही है। टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2022 में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को मार्केट में उतारा था। इसकी लॉन्चिंग प्राइस 8.49 लाख रुपये रखी गई थी। इस कीमत का लाभ सिर्फ शुरुआती 20 हजार ग्राहकों को ही मिलना था। गाड़ी की पॉपुलैरिटी का अंदाज आप इस बात सेक्स लगा सकते है कि इसे पहले ही दिन 10 हजार बुकिंग मिल गई थी और अब तक यह आंकड़ा 20 हजार बुकिंग्स पार कर चुका है।
शुरू हुई डिलीवरी
टाटा मोटर्स हाल ही में Tiago EV की डिलीवरी स्टार्ट कर दी है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन भारत के 133 शहरों में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक हैचबैक की पहली 2,000 यूनिट्स डिलिवर कर दी है। यह ग्राहकों के लिए काफी अच्छी खबर है।
बैटरी पैक
टाटा टियागो ईवी चार ट्रिम- XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux मिलती है। इन्हें बैटरी पैक और चार्जिंग ऑप्शन के आधार पर बांटा गया है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन- 19.2kWh और 24kWh दिए हुए है। 19.2 kWh की बैटरी फुल चार्ज पर 250 किमी तक की रेंज ऑफर करती है, जबकि बड़ा बैटरी पैक फुल चार्ज में 315 किमी तक चलने का दावा करता है।
चार्जिंग टाइम
इलेक्ट्रिक कार में सबसे जरुरी होती है चार्जिंग फसलेटी। इसमें चार्जिंग के लिए कुल 4 ऑप्शन दिया हुए है। 7.2kW चार्जर के साथ इसे 3.6 घंटे में 10-100% चार्ज कर सकते है। जबकि 15A पोर्टेबल चार्जर से 8.7 घंटे में यह 10 से 100% चार्ज हो जाएगी। इसी तरह DC फास्ट चार्जर के जरिए इसे सिर्फ 58 मिनट में 10 से 100% चार्ज कर सकते है।