Tatapani Festival Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने मकर संक्रांति के मौके पर बलरामपुर में तातापानी महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 177 करोड़ के लागत से होने वाले 198 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। जिसमें 134 करोड़ की लागत से 140 कार्यों का भूमिपूजन किया और 45 करोड़ रुपए के 58 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
बलरामपुर के तातापानी से LIVE, तातापानी संक्रांति परब का आयोजन, सीएम विष्णुदेव साय शामिल#Balrampur #CGNews #chhattisgarh #ChhattisgarhNews #cmsai #tattapani pic.twitter.com/AVto1pzeLW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 14, 2025
नालांदा परिसर निर्माण का भूमिपूजन
सीएम साय ने कहा कि इन विकास कार्यों से बलरामपुर के लोगों का लाभ मिलेगा। इस दौरान सीएम ने नालांदा परिसर निर्माण का भूमिपूजन भी किया और कहा कि इस परिसर के बनने से युवा बेटा-बेटियों को बहुत लाभ होगा। सीएम साव ने बलरामपुरवासियों को शुभकामनाएं भी दीं।
खबर अपडेट हो हरी है…