नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि, उसने Tata Tiago NRG टिआगो रेंज का विस्तार करते हुए टिआगो एनआरजी के नए स्पोर्ट ट्रिम संस्करण टिआगो एनआरजी को बाजार में पेश किया है। दिल्ली में इसकी कीमत 6.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
टाटा मोटर्स ने बताया कि, हैचबैक कार टाटा टिआगो को एसयूवी जैसा रूप देने के लिए जमीन से गाड़ी के बीच अधिक ऊंचाई, बड़े पहिये तथा गाड़ी की छत पर दो छड़ें (रेल्स) भी लगाये गये गए हैं। टाटा Tata Tiago NRG टिआगो एनआरजी 1200 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ आएगी गाड़ी में पांच गेयर होंगे और यह ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी। गाड़ी को वैश्विक एनसीएपीए द्वारा चार सितारा सुरक्षा रेटिंग मिली है।
टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा) राजन अंबा ने कहा, ‘टिआगो एनआरजी Tata Tiago NRG अपने नाम की तरह पूरी तरह शक्तिशाली है। गाड़ी केवल बाहर से मजबूत ही नहीं बल्कि कई सुविधाओं से लैस भी है।’ टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में टिआगो की अबतक 3.5 लाख इकाई बेची है।
Introducing the New Tiago NRG – the Urban Toughroader. For those who love to #LiveDifferent. #TiagoNRG #TataMotors #Tata #Tiago #Hatchback #GNCAP #Cars pic.twitter.com/dVqu2OXvm3
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) August 4, 2021