Advertisment

Tata Tiago Electric Car: टाटा टियागो इवी बनी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक कार 30 मिनट की चार्जिंग में 110 किलोमीटर की यात्रा कर सकती है

author-image
Gourav Sharma
Tata Tiago Electric Car: टाटा टियागो इवी बनी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

Electric Car: भारत में EV यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने अपना बाजार तैयार कर लिया है और नए-नए फीचर के साथ आए दिन एक नई इलेक्ट्रिक कार देश में लॉन्च हो रही है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में टाटा मोटर्स ने सब को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisment

टाटा मोटर्स की लेटेस्ट कार टाटा टियागो इवी मात्र चार महीने में हजारों कस्टमर्स के द्वारा खरीदी गयी और सबसे जयादा बिकने वाली गाडी बन गयी है. इंडिया में सबसे तेजी से बिकने वाली देश की ये पहली इलेक्ट्री कार बन गयी है.

यह भी पढ़ें: NEET UG 2023: मणिपुर में हिंसा का असर, छात्रों के लिए स्थगित की गई नीट यूजी परीक्षा

इवी की डिलीवरी में भी सबसे आगे 

टाटा मोटर्स भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी बन गयी है और कंपनी के इस रिकॉर्ड को टाटा टियागो इवी ने बनाया है. टाटा टियागो इवी की डिलीवरी में भी सबसे आगे निकल चुकी है. लॉन्च के मात्र चार महीने के अन्दर ही इस कार की 10,000 से भी ज्यादा यूनिट डिलीवर हो चुकी है. वहीं कंपनी की मानें तो टाटा टियागो इवी पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जिसने इतनी तेजी से ये रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisment

publive-image

कीमत के कारण सबसे पॉपुलर

टाटा टियागो इवी का अपने कस्टमर्स के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर होने का कारण इसकी कीमत भी है. कमाल फीचर के साथ इस EV की कीमत की बात करें तो ये कार 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं लॉन्च के बाद इस कार ने 491 शहरों में प्रवेश किया है. साथ ही एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल ने पर्यावरण को भी बचाया है, कार ने अब तक 16 लाख ग्राम CO2 ( कार्बन डाईऑक्साइड ) एमिशन की बचत की है.

यह भी पढ़ें: Delhi Police: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 85 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ किये जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

110Km मात्र 30 मिनट में

इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक कार 30 मिनट की चार्जिंग में 110 किलोमीटर की यात्रा कर सकती है, रेंज की बात करें तो फुल चार्ज होने पर टाटा टियागो ईवी एक बार में 257-315 KM की दूरी तय कर सकती है.

Advertisment

Tata Tiago EV के फीचर्स

Tata Tiago EV के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिटी और स्पोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ZConnect कनेक्टेड-टेक कार फीचर्स भी मिलेंगे और कुछ फीचर की बात करें तो इस कार में आपको स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, रिमोट व्हीकल हेल्थ डॉयग्नोस्टिक, रियल-टाइम चार्ज स्टेटस, डायनमिक चार्जर लोकेटर जैसे फीचर्स शामिल हैं. सेफ्टी फीचर के बात करें तो कार में बैठे यात्रियों के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, एबीएस के साथ रियरव्यू कैमरा फीचर भी दिया गया है जो सुरक्षा के मामले में इस गाडी को काफी मजबूत बनता है.

ये भी पढ़ें:

MP Damoh News: दमोह में कांग्रेस नेता का कुएं में मिला शव, मामले में जुटी पुलिस

Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी

Advertisment
electric car tata tiago Tata Tiago Electric Car
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें